पुलिस उपायुक्त (दक्षिण पश्चिम जिला) गौरव शर्मा ने आईएएनएस को बताया कि घटना सोमवार रात करीब 11.45 बजे रात में हुई।
वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, देर रात 12.45 बजे वसंत कुंज उत्तर पुलिस स्टेशन में जेएनयू में छेड़छाड़ के संबंध में एक पीसीआर कॉल प्राप्त हुई।
मामले की गंभीरता को देखते हुए डीसीपी खुद एसएचओ वसंत कुंज और स्टाफ के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे। पता चला कि 17-18 जनवरी की दरमियानी रात करीब 11.45 बजे जेएनयू में पीएचडी कर रही एक छात्रा कैंपस में ही चहलकदमी कर रही थी।
डीसीपी ने कहा, जब वह विश्वविद्यालय के पूर्वी गेट रोड पर चल रही थी, एक लड़का कैंपस के अंदर से बाइक पर आया और उससे छेड़छाड़ करने की कोशिश की।
इसके तुरंत बाद छात्र ने शोर मचाया और मदद के लिए चिल्लाया। पकड़े जाने के डर से आरोपी मोटरसाइकिल लेकर मौके से फरार हो गए। शर्मा ने कहा, हमने आरोपी के खिलाफ महिलाओं से अभद्रता करने का मामला दर्ज किया है।
--आईएएनएस
आरएचए/आरजेएस
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)