ADVERTISEMENTREMOVE AD

कैमवोरोर की नजरें न्यूयॉर्क मैराथन में खिताब बचाने पर

कैमवोरोर की नजरें न्यूयॉर्क मैराथन में खिताब बचाने पर

Published
न्यूज
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female
ADVERTISEMENTREMOVE AD

नैरोबी, 15 अगस्त (आईएएनएस)| केन्या के धावक ज्योफ्री कैमवोरोर को उम्मीद है कि चार नवंबर को होने वाले न्यूयॉर्क मैराथन में वह सफलतापूर्वक अपने खिताब का बचाव करेंगे।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, मौजूदा चैंपियन कैमवोरोर इस साल मार्च में वालेंसिया में हुए वर्ल्ड हाफ मैराथन में हिस्सा लिया था, जहां उन्होंने लगातार तीसरी बार रिकॉर्ड जीत दर्ज की है।

तीन बार विश्व क्रॉस कंट्री चैंपियन रहे कैमवोरोर ने कहा, न्यूयॉर्क सिटी मैराथन में एक बार फिर से दौड़ना मेरे लिए काफी मायने रखता है। यह मेरा पसंदीदा दौड़ है क्योंकि न्यूयॉर्क में मुझे अपने घर जैसा महसूस होता है।

कैमवोरोर ने पिछले साल अपना पहला प्रमुख मैराथन जीता था। उन्होंने फाइनल में हमवतन विल्सन किप्सांग को पछाड़ा था और दो घंटे 10 मिनट 53 सेकेंड में रेस को फिनिश किया था।

उन्होंने कहा, इस बार मेरा लक्ष्य तेजी से दौड़ने की कोशिश करना है। देखते हैं कि क्या मैं अपने व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ टाइम को चुनौती दे सकता हूं। लेकिन रेस जीतना और 2019 विश्व चैम्पियनशिप के लिए योजना बनाना, दोनों ही मेरे लिए महत्वपूर्ण है।

(ये खबर सिंडिकेट फीड से ऑटो-पब्लिश की गई है. हेडलाइन को छोड़कर क्विंट हिंदी ने इस खबर में कोई बदलाव नहीं किया है.)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×