मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ केक विवाद में घिरते नजर आ रहे हैं। बीजेपी ने अपने जन्मदिन पर कमलनाथ द्वारा मंदिरनुमा केक काटने की तीखी आलोचना करते हुए उन पर देश के करोड़ों हिंदुओं की भावना का अपमान करने का आरोप लगाया है। बीजेपी ने मध्य प्रदेश से लेकर राजधानी दिल्ली तक कमलनाथ और कांग्रेस की घेरेबंदी शुरू कर दी है।
गुरुवार को भाजपा आईटी सेल के हेड अमित मालवीय ने कमलनाथ के केक काटने के वीडियो को शेयर करते हुए ट्वीट कर कहा, मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ ने चार मंजिल वाले मंदिर के आकार के केक पर चाकू चलाया, जिसके ऊपर भगवा ध्वज और भगवान हनुमान की तस्वीर थी। चुनावों के दौरान उन्होंने हनुमान भक्त होने का दावा किया था और अब हिंदुओं के देवता का अपमान कर करोड़ों हिंदुओं का अपमान कर रहे हैं।
इससे पहले बुधवार को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस तरह का केक काटने के लिए कमलनाथ और उनकी पार्टी कांग्रेस पर तीखा राजनीतिक हमला बोलते हुए इसे सनातन परंपरा और हिंदू धर्म का अपमान करार दिया था।
शिवराज सिंह चौहान ने अयोध्या में बन रहे राम मंदिर का कांग्रेस द्वारा विरोध करने की बात को याद दिलाते हुए यह कहा था कि कांग्रेसियों का भगवान की भक्ति से कोई लेना-देना ही नहीं है, यह बगुला भगत हैं। इनकी पार्टी कभी श्रीराम मंदिर का विरोध करती थी और आज केक पर हनुमान जी की तस्वीर बना कर उसे काट भी रहे हैं। सीएम शिवराज ने कांग्रेस को कठघरे में खड़ा करते हुए कहा था कि यह सनातन परंपरा और हिंदू धर्म का अपमान है, जिसको यह समाज कभी भी स्वीकार नहीं करेगा।
--आईएएनएस
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)