ADVERTISEMENTREMOVE AD

Karnataka Board Result: 10वीं का रिजल्ट आज, 8.73 लाख छात्र कर रहे इंतजार

दोपहर 1 बजे तक वेबसाइट पर 10वीं क्लास के नतीजे जारी किए जाएंगे

Published
न्यूज
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female
ADVERTISEMENTREMOVE AD

कर्नाटक शिक्षा विभाग (Karnataka Education Board) गुरुवार को एसएसएलसी दसवीं बोर्ड के परिणाम घोषित करेगा। राज्य में हिजाब विवाद और कड़ी पुलिस सुरक्षा के बीच लगभग 8.73 लाख छात्रों ने परीक्षा दी थी।

दोपहर 1 बजे तक वेबसाइट पर 10वीं क्लास के नतीजे जारी किए जाएंगे। विभाग छात्रों के रजिस्टर मोबाइल नंबर पर भी परिणाम भेजेगा। वहीं स्कूल शुक्रवार को रिजल्ट जारी करेंगे।

राज्य में परीक्षा का आयोजन करना सत्तारूढ़ भाजपा के लिए आसान नहीं था। हिजाब विवाद और सियासी नाटक के बीच कई छात्रों ने परीक्षा में भाग लिया था। हिजाब विवाद से किनारा कर कुछ मुस्लिम छात्रों ने भी परीक्षाएं दी।

राज्य के लगभग 3,444 परीक्षा केंद्रों पर धारा 144 लागू की थी। किसी भी प्रदर्शन आदि से बचने के लिए सभी परीक्षा केंद्रों के आसपास बड़ी संख्या में पुलिस और सुरक्षा बल तैनात थे।

एसएसएलसी परीक्षा के लिए 8,73,846 छात्र नामांकित हुए थे, जिनमें 4,52, 732 लड़के और 4,21,110 छात्राएं हैं।

तीसरे लिंग के चार छात्रों और 5,307 विशेष रूप से विकलांग बच्चों ने भी परीक्षा दी।

एसएसएलसी दसवीं बोर्ड की परीक्षाएं 28 मार्च से 11 अप्रैल तक हुई थीं। सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे।

छात्रों को इस बार न्यूनतम पासिंग मार्क्‍स हासिल करने होंगे।

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×