ADVERTISEMENTREMOVE AD

मशहूर हिंदी कवि केदारनाथ सिंह का 83 साल की उम्र में निधन

उन्हें साल 2013 का ज्ञानपीठ पुरस्कार दिया गया था. वो ये सम्मान हासिल करने वाले हिंदी के 10 लेखकों में से एक हैं

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

हिंदी के मशहूर कवि केदारनाथ सिंह का सोमवार को निधन हो गया. केदारनाथ सिंह, देश के सबसे सम्मानित कवियों और लेखकों में से एक रहे हैं. उत्तर प्रदेश के बलिया में जन्मे केदारनाथ सिंह की कविताओं का अनुवाद भी दुनिया की अहम भाषाओं में किया गया. हिंदी साहित्य में उनके योगदान को देखते हुए केदारनाथ सिंह को साल 2013 का ज्ञानपीठ पुरस्कार दिया गया था. वो ये सम्मान हासिल करने वाले हिंदी के 10 लेखकों में से एक हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बीमार चल रहे थे केदारनाथ सिंह

पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि डा. केदारनाथ सिंह को करीब डेढ़ महीने पहले पहले कोलकाता में निमोनिया हो गया था. इसके बाद से वो बीमार चल रहे थे. सोमवार रात करीब 8.30 बजे AIIMS में उनका निधन हो गया. वो 83 साल के थे. उनके परिवार में एक बेटा और 5 बेटियां हैं.

उन्हें ज्ञानपीठ पुरस्कार, साहित्य अकादमी पुरस्कार और व्यास सम्मान समेत कई सम्मानों से नवाजा गया था. उनके प्रमुख कविता संग्रहों में ‘अभी बिलकुल अभी, जमीन पक रही है, यहां से देखो, बाघ, अकाल में सारस और उत्तर कबीर’ शामिल हैं. आलोचना संग्रहों में ‘कल्पना और छायावाद, मेरे समय के शब्द’ प्रमुख हैं.

बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से पोस्ट ग्रेजुएशन और पीएचडी करने के बाद, जेएनयू में उन्होंने अध्यापन का काम किया. जेएनयू के हिंदी विभाग के अध्यक्ष पद से वो रिटायर हुए.

[क्‍विंट ने अपने कैफिटेरिया से प्‍लास्‍ट‍िक प्‍लेट और चम्‍मच को पहले ही ‘गुडबाय’ कह दिया है. अपनी धरती की खातिर, 24 मार्च को ‘अर्थ आवर’ पर आप कौन-सा कदम उठाने जा रहे हैं? #GiveUp हैशटैग के साथ @TheQuint को टैग करते हुए अपनी बात हमें बताएं.]

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×