ADVERTISEMENTREMOVE AD

'KGF चैप्टर-2': 135 करोड़ की रिकॉर्डतोड़ ओपनिंग, भारत में फर्स्ट डे सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म बनी

केजीएफ: चैप्टर 2 ने रचा इतिहास, भारत में पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी

Published
न्यूज
2 min read
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female
ADVERTISEMENTREMOVE AD

बेंगलुरू, 15 अप्रैल (आईएएनएस)। कन्नड़ सुपरस्टार यश अभिनीत फिल्म केजीएफ: चैप्टर 2 भारतीय इतिहास में पहले दिन सबसे सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बंपर ओपनर फिल्म बन गई है।

अपने शुरुआती दिन में करीब 135 करोड़ रुपये की कमाई करते हुए, इसने पिछले सभी बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए और अब तक की सबसे बड़ी भारतीय फिल्मों में से एक के रूप में अपनी स्थिति को मजबूत किया। इसके साथ केजीएफ : चैप्टर 2 किसी एक स्टार के लिए भी सबसे ज्यादा ओपनिंग करने वाली फिल्म बन गई है और इसके नाम कई अन्य खिताब भी जुड़ गए हैं.

फिल्म ने विभिन्न बॉक्स ऑफिसों में भी इतिहास बनाया है। मसलन, यह हिंदी फिल्म उद्योग के लिए पहले दिन का सबसे अधिक संग्रह करने वाली फिल्म बन गई है। फिल्म ने 63.66 रुपये की कमाई की है। इसने कर्नाटक में कन्नड़ फिल्म के लिए सबसे ज्यादा ओपनिंग प्राप्त की और यह किसी भी भारतीय फिल्म के लिए केरल में पहले दिन का सबसे अधिक संग्रह करने वाली फिल्म भी बन गई है।

हॉम्बले फिल्म्स, एक उभरते हुए अखिल भारतीय प्रोडक्शन हाउस ने फिल्म का निर्माण किया, केजीएफ : चैप्टर 2 को रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर के एक्सेल एंटरटेनमेंट और एए फिल्म्स द्वारा उत्तर भारतीय बाजारों में प्रस्तुत किया गया।

यश द्वारा अभिनीत और संजय दत्त, रवीना टंडन और श्रीनिधि सहित एक प्रतिभाशाली कलाकारों के साथ फिल्म 14 अप्रैल को कन्नड़, तेलुगू, हिंदी, तमिल और मलयालम में राष्ट्रव्यापी रूप से रिलीज हुई। केजीएफ: चैप्टर 2 प्रशांत नील द्वारा लिखित और निर्देशित है।

आखिरी बार सबसे बड़ी फर्स्ट डे कमाई रितिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की फिल्म ‘वॉर’ ने 53.35 करोड़ की ओपनिंग के साथ की थी। इसके बाद कोई भी 30 करोड़ तक की ओपनिंग भी नहीं कर पाई। 2021 की दिवाली पर अक्षय कुमार की ‘सूर्यवंशी’ ने 26.29 कमाए थे. साउथ की फिल्मों से ‘बाहुबली 2’ ने पहले दिन हिंदी में 41 करोड़ की कमाई की थी, वहीं 'आरआरआर' 20.07 करोड़ पर सिमट कर रह गई थी, पर यश की तो आंधी ही चल गई है.है.

--आईएएनएस

आरएचए/एएनएम

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×