ADVERTISEMENTREMOVE AD

MP: भारी बारिश के बाद 19 गांव बाढ़ की चपेट में, नदियां उफान पर

Madhya Pradesh Heavy Rain: बाढ़ के हालातों पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की नजर है और वे समीक्षा भी कर रहे हैं.

Published
न्यूज
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female
ADVERTISEMENTREMOVE AD

(आईएएनएस)। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में बीते दो दिनों से हो रही बारिश के चलते कई इलाकों के हालात बिगड़ गए हैं, नदियां उफान पर हैं। विदिशा के 19 गांव पर बारिश का व्यापक असर हुआ और यहां के तीन सौ लोगों को राहत और बचाव दलों ने निकालकर सुरक्षित स्थानों पर भेजा।

बाढ़ के हालातों पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की नजर है और वे समीक्षा भी कर रहे हैं।

राज्य में हो रही बारिश के कारण नदी, नाले उफान पर हैं, निचली बस्तियों में पानी भर गया है, तो कई गांव पानी से घिर गए हैं। राहत और बचाव कार्य के लिए एनडीआरएफ और एसडीआरएफ के अलावा होमगार्ड आदि को अलर्ट पर रखा गया है। राज्य के कई हिस्सों मे बीते दो दिनों में जोरदार बारिश हुई है। इसके चलते नदी नाले उफान पर हैं। नर्मदा, चंबल, बेतवा, ताप्ती, क्षिप्रा नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है, इसी तरह छोटी नदियां और नाले भी उफनाए हुए हैं। बारिश के कारण कई बांधों का जलस्तर बढ़ा है, पानी की निकासी के लिए इन बांधों के गेट खोलने पडे हैं।

भारी बारिश ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित कर दिया है। आवागमन बाधित हो रहा है तो निचली बस्तियों में पानी भर गया है। सीहोर जिले में लगातार हो रही वर्षा को ²ष्टिगत रखते हुए कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने 16 एवं 17 अगस्त को जिले के सभी शासकीय अशासकीय स्कूलों के लिए अवकाश घोषित किया है। इसी तरह भोपाल के कलेक्टर अविनाष लवानिया ने स्कूलों में मंगलवार की छुट्टी घोषित की। नर्मदापुरम में भी मंगलवार को स्कूलों में छुट्टी रही।

मुख्यमंत्री चौहान ने अधिकारियों के साथ हालात की समीक्षा की और कहा, मेरी सभी नागरिकों से अपील है कि जिला प्रशासन के द्वारा जिन निचली बसाहट के गांवों और बस्तियों को खाली कर सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी जाये, उसका पालन अवश्य करें।

विदिशा जिले बेतवा की सहायक नदियों का पानी कम नहीं हुआ है जिससे 19 गाँव प्रभावित हैं। 300 से ज्यादा लोगों को रेस्क्यू किया है। 3-4 घंटे में पानी कम होगा। शहर में नौलखी और रंगई में रोड पर बेतवा का पानी आ गया था। 450 लोगों का रेस्क्यू किया है जो बेतवा के किनारे पर थे।

इसी तरह सीहोर में नर्मदा नदी का लेवल अभी खतरे के निशान से नीचे है। नर्मदा के किनारे के गाँवों के लोगों केा हिदायतें दी जा रही है। बालाघाट में पानी के असर ने जनजीवन को प्रभावित किया है। अभी पानी कम हुआ है। यहां के कई इलाकों के लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा है, वहीं 6 गाँव संपर्क से टूटे हैं लेकिन स्थिति सामान्य है।

रायसेन जिले में भी बारिश ने बड़े पैमाने पर प्रभावित किया है। निचले इलाकों से तीन गर्भवती महिलाओं को अस्पताल शिफ्ट किया है।

राजधानी भोपाल में भी भारी बारिश के चलते जनजीवन प्रभावित हुआ है। कलियासोत और भदभदा बांध से पानी की निकासी की जा रही है। कलियासोत में 6 गेट और भदभदा में 4 गेट खुले हैं। राजगढ़ जिले के ब्यावरा में 35 परिवारों को राहत और बचाव दलों ने सुरक्षित निकाला था और आज 60 परिवारों को निकाला है। नरसिंहगढ़ में भारी बारिश हुई।

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×