ADVERTISEMENTREMOVE AD

MP: Shivpuri में बच्चा होने पर पैसे नहीं मिले तो अस्पताल कर्मियों ने दी बद्दुआ

प्रसव के बाद एक महिला वार्ड में आई और उससे 500 रुपये की मांग की

Published
न्यूज
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female
ADVERTISEMENTREMOVE AD

मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है, यहां के सरकारी अस्पताल में एक महिला ने बच्चे को जन्म दिया। अस्पताल कर्मी ने बच्चे की जन्म पर अवैध तौर पर रकम की मांग की, जब ऐसा नहीं हुआ तो कर्मचारी ने बद्दुआएं और गालियां तक दे डाली। मामला मुख्य चिकित्सा अधिकारी तक पहुंच गया है, उन्होंने जांच की बात कही है।

बताया गया है कि जिले के नरवर निवासी खेमराज सहित वार्ड क्रमांक-दो व तीन में भर्ती प्रसूताओं ने अस्पताल प्रबंधन को शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें खेमराज का कहना है कि उसकी पुत्रवधु सोनम परिहार का प्रसव जिला अस्पताल में हुआ था। प्रसव के बाद एक महिला वार्ड में आई और उससे 500 रुपये की मांग की। इसके अलावा वार्ड में भर्ती अन्य प्रसूताओं से भी 100-100 रुपये की अवैध वसूली की मांग की गई। जिन प्रसूताओं ने पैसे नहीं दिए तो उक्त महिला ने न सिर्फ महिलाओं से गाली गलौंच की बल्कि उन्हें पलंग से हटाने की धमकी भी दे डाली।

इसके अलावा इन वाडरें में भर्ती महिलाओं ने नवजात के मरने की बद्दुआ तक देने के आरोप महिलाओं ने लगाए है। ज्ञात हो कि इससे पहले भी कई बार वसूली को लेकर विवाद हो चुका है।

चिकित्साधिकारी डॉ संतोष पाठक, ने बताया कि मामले की मौखिक शिकायत तो मेरे पास आई है, मैंने उनसे लिखित शिकायत करने को कहा है। लिखित शिकायत मेरे पास आने के उपरांत हम मामले की जांच करवाएंगे और उचित कार्रवाई करेंगे।

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×