ADVERTISEMENTREMOVE AD

महाराष्ट्र: बाघ के हमले से महिला की मौत, 15 दिनों में पांचवी घटना

महाराष्ट्र: गढ़चिरौली में बाघ के हमले में महिला की मौत, 15 दिनों में पांचवी घटना

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

गढ़चिरौली, 24 अप्रैल (भाषा) महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में इंजेवारी वन्य क्षेत्र में शुक्रवार को सुबह बाघ के हमले में 52 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई।

एक अधिकारी ने बताया कि पिछले कुछ हफ्तों में इस क्षेत्र में बाघ के हमलों की कई घटनाएं हुई हैं। जिले के अरमोरी तालुका में बीते दस दिन में यह दूसरी घटना थी।

उन्होंने बताया, ‘‘गणेशपुर की रहने वाली सिंधु बोरकुट को जंगल में सुबह 10 बजे एक बाघ ने हमला कर मार डाला। घटना के संबंध में आगे की कार्रवाई के लिए वन विभाग की एक टीम घटना स्थल पर मौजूद है।’’

अधिकारी ने कहा कि 19 अप्रैल को भंडारा में बाघ के हमले में एक महिला की जान चली गई थी जबकि 18 अप्रैल को तिरोरा वन क्षेत्र में भी इसी तरह की घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। 16 अप्रैल को जिले के अरमोरी इलाके और 13 अप्रैल को पेंच के जंगल के पास में बाघ के हमले में एक-एक व्यक्ति मारा गया था।

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×