ADVERTISEMENTREMOVE AD

मन की बात। MSP में किसानों को डेढ़ गुना लाभ मिलेगा: PM मोदी

Updated
न्यूज
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मन की बात कार्यक्रम के 42 वे संस्करण में लोगों को संबोधित कर रहे हैं. पिछली बार के कार्यक्रम में उन्होंने वैज्ञानिकों पर बात की थी.

प्रधानमंत्री मोदी ने आज के कार्यक्रम में डॉक्टर्स और हॉस्पिटल के बारे में बात की. उन्होंने गरीब परिवार से आने वाले सैदुल लश्कर का उदाहरण देते हुए कलकत्ता में उनके द्वारा बनावाए गए हॉस्पिटल के बारे में बताया.

आज देश के गरीब वर्ग में विश्वास जगा है कि हम आगे बढ़ सकते हैं. देश में सकारात्मक माहौल है. यही न्यू इंडिया का सपना बनाएगी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
आने वाला समय कृषि के लिए अहम है. मुझे लगता है हर किसान को डीडी कृषि देखकर प्रयोगों को कृषि में लागू करना चाहिए.  लाल बहादुर शास्त्री जी अकसर पौधों की सुरक्षा पर जोर देते थे. राम मनोहर लोहिया ने किसानों की आय बढ़ाने के लिए जनजागृति की बात कही थी. चौधरी चरण सिंह ने भी 1968 में किसानों से नई तकनीक के इस्तेमाल पर जोर दिया था.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

MSP में मिलेगा 150 फीसदी मूल्य

मेरे पास आए पत्रों में किसानों ने MSP पर लिखा. इस साल बजट में किसानों को सही मूल्य दिलवाने के लिए बड़ा कदम लिया गया है. MSP, किसानों की लागत का डेढ़ गुना तय की जाएगा. बीज का मूल्य, मवेशी का मूल्य, सिंचाई खर्च, लैंड रिवेन्यू, कैपिटल पर दिया ब्याज, किराया भी किसानों की उत्पादन लागत में जोड़ा जाएगा. किसानों को सही मूल्य देने के लिए मार्केटिंग पर भी काम हो रहा है.  देश की 22 हजार ग्रामीण हाटों को APMC के साथ जोड़ा जा रहा है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

गांधी जी की श्रद्धांजलि के लिए दें सुझाव

अगले साल गांधी जी की 150वीं जयंती है. आप लोग बापू की श्रद्धांजलि देने के लिए सुझाव दें. हमें उनके सपने को साकार करना है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

योग देता है फिटनेस की गारंटी

योग फिटनेस और वेलनेस दोनों की गारंटी देता है. ये आज मास मूवमेंट बन चुका है. पिछले तीन अंतरराष्ट्रीय योग दिवसों पर लाखों लोगों ने दुनिया भर में हिस्सा लिया है. अब हमें योग को युवा, बुजुर्ग, पुरूष-महिला सभी में लोकप्रिय करना है. मैं आप सबके साथ खुद के योग वीडियो शेयर करूंगा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

हेल्थ केयर होगा सस्ता

आज देश भर में तीन हजार से अधिक औषधि केंद्र खोले गए हैं. 800 से ज्यादा दवाईयां इनमें मिलती हैं. मेरी अपील है कि जरूरतमंदों को इन केंद्रों में पहुंचाएं. देश में बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के लिए एम्स खोले जा रहे हैं. 2025 तक हमें टीबी से मुक्ति पानी होगी.
प्रधानमंत्री मोदी

बाबा साहेब को किया याद

प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा, ‘बाबा साहेब का जिस भारत का इंडस्ट्रियल पॉवर का सपना देखा था, वो आज पूरा हो रहा है. पूरी दुनिया के लिए भारत ब्राइट स्पॉट के तौर पर उभरा है. बाबा साहेब के विजन को आगे बढ़ाते हुए देश में स्मार्ट सिटी और रर्बन योजना शुरू की गई. बाबा साहेब ने जल को राष्ट्रशक्ति के रूप में पहचाना. आज हमारे देश में नए बंदरगाह बन रहे हैं, पुरानों को मजबूत इंफ्रास्ट्रक्चर दिया जा रहा है.’

बाबा साहेब के विजन के आधार पर ही हमने कोऑपरेटिव फेडरेलिज्म अपनाया. बाबा साहेब की जयंती पर 14 अप्रैल को ग्राम स्वराज अभियान आयोजित किया जा रहा है. इसमें कई कार्यक्रम होंगे. बढ़चढ़कर हिस्सा लें.
प्रधानमंत्री मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने जैन संत महावीर जी की जयंती, वैशाखी, बीहू, इस्टर की भी शुभकामनाएं दी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×