ADVERTISEMENTREMOVE AD

लड़कियों के बियर पीने से मनोहर पर्रिकर को लगता है डर!

लड़कियां तक बियर पीने लगी हैं, अब तो हद पार हो गई है: मनोहर पर्रिकर

Published
न्यूज
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

गोवा के चीफ मिनिस्टर मनोहर पर्रिकर इन दिनों लड़कियों की शराब पीने की आदत के चलते बहुत चिंतित हैं. विधानसभा प्रशासन की ओर से आयोजित की गई यूथ पार्लियामेंट में बोलते हुए पर्रिकर ने कहा,

अब तो मुझे डर लगने लगा है. लड़कियां तक बियर पीने लगी हैं. अब तो हद पार हो रही है.
मनोहर पर्रिकर, मुख्यमंत्री, गोवा

गोवा में बड़े पैमाने पर शराब का कारोबार होता है. इसकी मुख्य वजह गोवा की टूरिज्म इंडस्ट्री है. देश के तमाम राज्यों के अलावा विदेशों से भी बड़ी संख्या में पर्यटक गोवा आते हैं. राज्य में ड्रग्स का धंधा भी तेजी से पैर पसार रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ड्रग्स के सवाल पर पार्रिकर ने दावा किया कि राज्य में ड्रग नेटवर्क पर तेजी से कार्रवाई की जा रही है. यह तब तक जारी रहेगा, जब तक यह पूरी तरह खत्म नहीं हो जाता.

मेरा ऐसा कोई विश्वास नहीं है कि कार्रवाई से ड्रग इंडस्ट्री पूरी तरह खत्म हो जाएगी. मुझे लगता है कॉलेज में ड्रग्स का बहुत ज्यादा फैलाव भी नहीं है. मैंने पुलिस को ड्रग इंडस्ट्री के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. अब तक 170 लोगों को अरेस्ट किया जा चुका है.
मनोहर पर्रिकर, मुख्यमंत्री, गोवा

पार्रिकर ने आगे कहा, ‘कानून के मुताबिक अगर ड्रग्स की थोड़ी मात्रा के साथ कोई पकड़ा जाता है तो उसे 8 से 15 दिन में बेल मिल जाती है. हमारे कोर्ट भी इस मामले में थोड़ा ढीला रवैया अपनाते हैं. लेकिन कम से कम अपराधी पकड़ा तो जाता है.’ नशे के बारे में बोलते हुए पर्रिकर ने अपने कॉलेज के दिनों के अनुभव भी शेयर किए.

वहीं रोजगार के मुद्दे पर बोलते हुए पार्रिकर ने कहा कि ‘गोवा के युवा कड़ी मेहनत से दूर भाग रहे हैं. अब सरकारी विभागों में लोअर डिवीजन क्लर्क के लिए भी लंबी लाइनें लगती हैं. लोगों को लगता है कि सरकारी काम में आराम है.’

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×