ADVERTISEMENTREMOVE AD

महान बैडमिंटन खिलाड़ी ली चोंग वेई ने लिया संन्यास

महान बैडमिंटन खिलाड़ी ली चोंग वेई ने लिया संन्यास

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

पुत्राजाया (मलेशिया), 13 जून (आईएएनएस)| दुनिया के महानतम बैडमिंटन खिलाड़ियों में से एक मलेशिया के ली चोंग वेई ने गुरुवार को संन्यास ले लिया। नाक की कैंसर से पीड़ित वेई का करियर 19 साल का रहा है।

36 साल के वेई ने यहां आयोजित संवाददाता सम्मेलन में आंखो में आंसू लिए अपनी विदाई की घोषणा की। वेई ने कहा कि वह कोर्ट पर लौटना चाहते थे लेकिन बीमारी के आगे मजबूर रहे।

वेई के नाम वर्ल्ड रैंकिंग में 348 सप्ताह तक नम्बर-1 पर रहने का रिकार्ड है।

वेई ने कहा, "संन्यास का फैसला काफी भारी रहा। मुझे इस खेल से वाकई प्यार है लेकिन यह खेल काफी डिमांडिंग है।"

ली ने कहा कि वह कुछ दिन आराम करेंगे और परिवार के समय व्यतीत करेंगे और अपनी पत्नी को हनीमून पर ले जाएंगे।

दो बच्चों के पिता ली के बीते साल नाक के कैंसर से पीड़ित होने का पता चला था। ताइवान में उनका इलाज चला था।

ली ने कहा, "मुझे पछतावा है। स्वास्थ्य कारणो से संन्यास लेना वाकई दुखद: है।"

ली ने यह भी कहा कि कैंसर का इलाज पूरा हो गया है। ली ने कहा, " मैं टोक्यो ओलम्पिक के बाद संन्यास लेना चाह रहा था लेकिन स्वास्थ्य कारणों से मुझे यह फैसला लेना पड़ा।"

ली तीन बार ओलम्पिक रजत पदक जीतने के अलावा अपने करियर में कुल 69 अंतर्राष्ट्रीय खिताब जीते हैं।

(ये खबर सिंडिकेट फीड से ऑटो-पब्लिश की गई है. हेडलाइन को छोड़कर क्विंट हिंदी ने इस खबर में कोई बदलाव नहीं किया है.)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×