ADVERTISEMENTREMOVE AD

मप्र में 'एक्सीडेंट रिस्पॉन्स सिस्टम' लागू

मप्र में 'एक्सीडेंट रिस्पॉन्स सिस्टम' लागू

Published
न्यूज
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female
ADVERTISEMENTREMOVE AD

भोपाल, 18 जुलाई (आईएएनएस)| मध्य प्रदेश में महामारी और बड़ी दुर्घटना में लोगों की जान बचाने के उद्देश्य से 'एक्सीडेंट रिस्पांस सिस्टम' लागू किया गया है। लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा शुरू इस प्रणाली के तहत आपातकालीन 108 सेवा को अधिक प्रभावी और बेहतर बनाया जाएगा।

लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री रुस्तम सिंह ने बुधवार को यहां बताया कि इस प्रणाली में प्रदेश के सभी जिला कलेक्टरों और पुलिस अधीक्षक को 108 कॉल सेंटर से जोड़ा जाएगा। इसके जरिए उन्हें एसएमएस द्वारा स्थानीय एवं जिला-स्तर पर महामारी और बड़ी दुर्घटना होते ही सूचित किया जाएगा ताकि समय पर सूचना मिलने से स्थानीय स्तर पर आवश्यक उपचार की व्यवस्था और समय पर उपचार मिलने से जीवन क्षति को रोकने में मदद मिल सके।

सिंह ने बताया कि 108 कॉल सेंटर में प्राप्त होने वाले कॉल्स के आधार पर 60 प्रकार की दुर्घटनाओं का वर्गीकरण किया गया है। इसके आधार पर दुर्घटना की गंभीरता और आवश्यक समयसीमा को ध्यान में रखते हुए स्थानीय प्रशासन के समन्वय से महामारी और बड़ी दुर्घटना से निपटने के त्वरित प्रयास किए जाएंगे।

(ये खबर सिंडिकेट फीड से ऑटो-पब्लिश की गई है. हेडलाइन को छोड़कर क्विंट हिंदी ने इस खबर में कोई बदलाव नहीं किया है.)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×