ADVERTISEMENTREMOVE AD

JK: विधानसभा में नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता अकबर लोन के बिगड़े बोल

विधानसभा में सुंजवान हमले पर चर्चा के दौरान हुआ हंगामा

Published
न्यूज
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता और पूर्व मंत्री अकबर लोन के जम्मू कश्मीर विधानसभा में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए जाने के बाद राजनीति तेज हो गई है.

इससे पहले विधानसभा स्पीकर ने सुंजवान हमले पर चर्चा करते हुए आतंकी गतिविधियों के लिए रोहिंग्या और बांग्लादेशी मुस्लिमों को जिम्मेदार ठहराया था. अकबर लोन को इस बात पर आपत्ति थी. स्पीकर के बयान के बाद बीजेपी विधायकों ने सदन में विरोध प्रदर्शन करते हुए तुरंत पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिए.

उन्होंने पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए. मैंने उनसे कहा, आप नारे लगाए जाने के बजाए मुद्दे पर आ  जाओ. स्पीकर ने गलती की है, उन्होंने मुस्लिमों के बारे में गलत कहा है, जबकि वे (रोहिंग्या और अन्य मुस्लिम शरणार्थी) तो पनाह लेने कुछ दिन से आए हैं, वे बड़ी बुरी हालत में यहां गुजर-बसर कर रहे हैं और स्पीकर ने उन्हीं पर आरोप लगाए हैं. इसके बाद मैंने पाकिस्तान जिंदाबाद बोला.
अकबर लोन, नेशनल कॉन्फ्रेंस लीडर

सदन की कार्रवाई के बाद न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में भी अकबर लोन अपनी बात पर अडिग रहे. उन्होंने कहा,‘मैंने अपना व्यू दे दिया. मैंने कह दिया तो कह दिया. हाउस के अंदर कहा है, आपके सामने भी कहता हूं.’

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या कहा जम्मू कश्मीर विधानसभा के स्पीकर ने..

जम्मू कश्मीर विधानसभा के स्पीकर कविंद्र गुप्ता सुंजवान हमले को रोहिंग्याओं से जोड़ते हुए कहा कि हो सकता है इस हमले में रोहिंग्याओं को हथियार बनाया गया हो.

सुंजवान कैंप के आसपास बड़ी संख्या में रोहिंग्या मुस्लिम रहते हैं. विधानसभा अध्यक्ष ने सदन की कार्रवाई के दौरान ये बात कही थी.

आज सुबह सुंजवान कैंप पर हुआ है हमला

जम्मू के सुंजवान आर्मी कैंप में शनिवार की सुबह आतंकी हमले में सेना के दो जूनियर कमीशंड अफसर शहीद हो गए और छह अन्य घायल हो गए.

जम्मू शहर के सुंजवान कैंप पर हुए आतंकी हमले के बारे में कश्मीर के संसदीय मामलों के मंत्री अब्दुल रहमान वीरी ने विधानसभा में बताया कि हमले में सूबेदार मगनलाल और सूबेदार मोहम्मद अशरफ की मौत हो गई है.

अधिकारियों का कहना है इसमें जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों का हाथ है.डीजीपी एसपी वैद के मुताबिक आतंकवादी ने सुंजवान आर्मी कैंप पर पीछे से हमला किया.

यहां पर सेना के जवानों और अफसरों के क्वार्टर्स हैं. उन्होंने कहा कि आतंकवादियों को घेर लिया गया है. आईजीपी एसडी सिंह जामवाल ने बताया हमला सुबह 4.55 के आसपास हुआ.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×