ADVERTISEMENTREMOVE AD

Jharkhand: नक्सलियों की IED की चपेट में आकर ग्रामीण की मौत, एक अन्य जख्मी

झारखंड: नक्सलियों की आईईडी की चपेट में आकर ग्रामीण की मौत, एक अन्य जख्मी

Published
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD
रांची, 29 दिसम्बर (आईएएनएस)। झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले के जंगल में नक्सलियों द्वारा लगाई गई आईईडी (बारूदी सुरंग) के विस्फोट से एक ग्रामीण की मौत हो गई है। एक अन्य ग्रामीण को भी चोट आई है। नक्सलियों ने यह सुरंग पुलिस और सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से बिछाई थी। पुलिस ने विस्फोट में मृत ग्रामीण का शव गुरुवार को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

बताया गया कि जिले के गोइलकेरा थाना क्षेत्र का छोटाकुइरा गांव निवासी 23 वर्षीय सिंहराय पूर्ति और उसका एक अन्य साथी बुधवार को गितिलिपी जंगल गए थे। इसी दौरान उसका पांव नक्सलियों द्वारा बिछाई गई आईईडी पर पड़ा और जोरदार विस्फोट के साथ उसकी उसकी मौत हो गई। उसके साथी को भी चोट आई। उसने गांव लौटकर ग्रामीणों और पुलिस को इस घटना की जानकारी दी। रात होने की वजह से पुलिस मौके पर नहीं जा सकी। गुरुवार सुबह चाईबासा पुलिस और सीआरपीएफ 60 बटालियन के जवान मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लिया। फिलहाल पूरे इलाके में सर्च अभियान चलाया जा रहा है।

--आईएएनएस

एसएनसी/एएनएम

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×