ADVERTISEMENTREMOVE AD

पाकिस्तान में कुछ दिनों में हो सकती है पेट्रोल और डीजल की किल्लत

पिछले महीने कुछ तेल विपणन कंपनियों की बिक्री अपेक्षा से अधिक रही है और यह लगातार बढ़ती जा रही है।

Published
न्यूज
1 min read
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female
ADVERTISEMENTREMOVE AD
इस्लामाबाद, 8 नवंबर (आईएएनएस)। पकिस्ताम में आने वाले दिनों में पेट्रोल और हाई-स्पीड डीजल की कमी हो सकती है, इससे आसन्न ईंधन संकट को टालने के लिए विशेष उपायों का आह्वान किया जा रहा है। यह बयान पाकिस्तान की ऑयल कंपनीज एडवाइजरी काउंसिल (ओसीएसी) ने दिया है।

तेल क्षेत्र की प्रतिनिधि संस्था ओसीएसी ने कहा, बिक्री की मौजूदा प्रवृत्ति को ध्यान में रखते हुए, हम आने वाले दिनों में अपर्याप्त आयात और सीमित स्थानीय लाभ के कारण देश के विभिन्न हिस्सों में उत्पाद (पेट्रोल, डीजल) की उपलब्धता की चुनौतियों का अनुमान लगाते हैं।

समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार पहले व्यापक विचार-विमर्श के बाद 210,000 मीट्रिक टन हाई-स्पीड डीजल और 147,000 मीट्रिक टन पेट्रोल की कमी पर काम किया गया था।

हालांकि यह चिंताजनक है कि प्रत्याशित बिक्री मात्रा और स्टॉक कवर के अनुरूप पेट्रोल आयात का अभी तक इंतजाम नहीं किया गया है।

पिछले महीने कुछ तेल विपणन कंपनियों की बिक्री अपेक्षा से अधिक रही है और यह लगातार बढ़ती जा रही है।

स्थिति को देखते हुए ओसीएसी ने सरकार से देश को डीजल व पेट्रोल की कमी से बचाने के लिए आयात करने वाली कंपनियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देने की मांग की है।

--आईएएनएस

पीटी/सीबीटी

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×