ADVERTISEMENTREMOVE AD

3 KG बीफ का पता लग सकता है, लेकिन 350 KG RDX का नहीं: हारून यूसुफ

तीन किलोग्राम बीफ का पता लग सकता है, लेकिन 350 किलोग्राम आरडीएक्स का नहीं: हारून यूसुफ

Published
न्यूज
1 min read
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female
ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष हारून यूसुफ के एक बयान से बृहस्पतिवार को उस वक्त विवाद खड़ा गया हो गया जब उन्होंने पुलवामा आतंकी हमले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा और सवाल किया कि तीन किलोग्राम बीफ का पता लगाया जा सकता है, लेकिन 350 किलोग्राम आरडीएक्स के बारे में पता क्यों नहीं चला।

यूसुफ ने ट्वीट कर आरोप लगाया, ‘‘प्रधानमंत्री मोदी तीन किलोग्राम बीफ का पता लगा सकते हैं, लेकिन 350 किलोग्राम आरडीक्स के बारे में उन्हें पता नहीं चला।’’

इसको लेकर भाजपा नेताओं के हमले के बारे में पूछे जाने पर यूसुफ ने कहा, ‘‘मैंने क्या गलत कहा है। मैंने जो कहा, वो सही है। देश में लोगों की पीट-पीटकर हत्या कर दी जाती है। आप बीफ के बारे में पता लगा लेते हैं, लेकिन इतने ज्यादा आरडीएक्स का पता नहीं चला। यह कैसे हो सकता है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘सवाल तो पूछे जाने चाहिए। हमले के बाद हमारे प्रधानमंत्री शूटिंग कर रहे थे। फिर तो सवाल पूछे जाएंगे।’’

भाजपा के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने इस बयान के बारे में पूछे जाने पर कहा कि यह शर्मनाक और गैरजिम्मेदराना टिप्पणी है।

भाषा

(ये खबर सिंडिकेट फीड से ऑटो-पब्लिश की गई है. हेडलाइन को छोड़कर क्विंट हिंदी ने इस खबर में कोई बदलाव नहीं किया है.)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×