पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) में 11,300 करोड़ की धोखाधड़ी के सामने आने के दो दिन बाद सरकार ने शुक्रवार को नीरव मोदी और मेहुल चिनूभाई चोकसी के पासपोर्ट चार हफ्तों के लिए निलंबित कर दिए हैं. वहीं मंत्रालय ने साफ किया है कि पीएम मोदी और आरोपी नीरव मोदी की डावोस में मुलाकात नहीं हुई है.
विदेश मंत्रालय की इस सफाई के बाद भी सोशल मीडिया पर एक तस्वीर और वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. कांग्रेस नेता राजब्बर ने भी अपने हैंडल से एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें पीएम मोदी, घोटाले के आरोपी मेहुल चौकसी का नाम लेते नजर आ रहे हैं. साफ कर दें कि क्विंट इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
उधर राहुल और नीरव मोदी की मुलाकात की खबरें भी सुर्खियों में हैं, कभी कांग्रेस में रहे शहजाद पूनावाला का आरोप है कि राहुल गांधी, घोटाले के आरोपी नीरव मोदी के करीबी थे और कई बार उनसे मुलाकात कर चुके हैं.
बीजेपी-कांग्रेस का वार पलटवार
बीजेपी और कांग्रेस की तरफ से अलग-अलग प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आरोप गिनाए गए. कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि बैंकों को 21,306 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है तो सरकार चुप क्यों हैं. ये घोटाला नजरों से कैसे बच गए. वहीं बीजेपी की तरफ से प्रकाश जावडेकर ने पीएनबी घोटाले के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराए. उनका कहना है कि ये घोटाला 2011 में शुरू हुआ, बीजेपी इसे सामने लेकर आई.
नीरव मोदी कहीं नहीं जा सकेंगे: विदेश मंत्रालय
इससे पहले विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा है कि नीरव मोदी जिस देश में हैं वहीं रहेंगे, पासपोर्ट रद्द होने के बाद वो कहीं नहीं जा सकेंगे.
एक हफ्ते के भीतर मांगा जवाब
नीरव मोदी और मेहुल चोकसी को एक हफ्ते के भीतर जवाब देने को कहा गया है. अगर वो वे तय किए गए समय के भीतर जवाब देने में असफल हो जाते हैं तो यह माना जाएगा कि उनके पास प्रस्ताव का कोई जवाब नहीं है और विदेश मंत्रालय आगे की कार्रवाई करेगा.
इंटरपोल से मांग गई मदद
फिलहाल, नीरव मोदी फरार है सीबीआई ने नीरव मोदी का पता लगाने के लिए इंटरपोल से मदद मांगी है. सूत्रों के मुताबिक, सीबीआई ने नीरव मोदी, उनकी पत्नी एमी, भाई निशाल मोदी और बिजनेस पार्टनर मेहुल चोकसी के खिलाफ इंटरपोल डिफ्यूजन नोटिस जारी किया है. इंटरपोल डिफ्यूजन नोटिस का इस्तेमाल दूसरे देशों में छिपे किसी शख्स का पता लगाने के लिए किया जाता है.
कौन हैं नीरव मोदी?
- 47 साल के नीरव मोदी मुंबई के रहने वाले हैं.
- बेल्जियम में पले-बढ़े नीरव ने भारत आकर अपने अंकल के साथ डायमंड ज्वेलरी का कारोबार सीखा.
- नीरव ने साल 2010 में नीरव मोदी ब्रांड नाम से अपना डायमंड ज्वेलरी का कारोबार शुरु किया और 16 स्टोर खोलें.
- कारोबार दिल्ली, मुंबई, न्यूयॉर्क, हाॅन्गकाॅन्ग, लंदन और मकाउ तक फैला.
- नीरव की कंपनी फायरस्टोर डायमंड ‘अर्गायल’ गुलाबी हीरे के लिए भारत का इकलौता डिस्ट्रीब्यूटर है.
- प्रियंका चोपड़ा इनकी ज्वेलरी की ब्रांड अंबेसडर रह चुकी हैं.
- साल 2017 में भारत के 100 सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में फोर्ब्स ने इनका नाम 85वें नंबर पर रखा था.
- नीरव की कुल 1.73 अरब डाॅलर की संपत्ति है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)