ADVERTISEMENTREMOVE AD

चुनावी नतीजों से पहले राजनीतिक हलचल शुरू- अमरिंदर सिंह ने की अमित शाह से मुलाकात

चुनावी नतीजों से पहले राजनीतिक हलचल शुरू- अमरिंदर सिंह ने की अमित शाह से मुलाकात

Published
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD
नई दिल्ली, 7 मार्च ( आईएएनएस )। पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव की मतगणना 10 मार्च को होगी लेकिन चुनावी नतीजें आने से पहले ही राजनीतिक हलचल शुरू हो गई है। पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और पंजाब लोक कांग्रेस के मुखिया अमरिंदर सिंह ने सोमवार को गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर पंजाब में सरकार बनाने के मद्देनजर राजनीतिक हलचल को तेज कर दिया है।

दरअसल , पंजाब में पहली बार भाजपा ने बड़े भाई की भूमिका में अमरिंदर सिंह की पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस और सुखदेव सिंह ढींढसा की पार्टी शिरोमणि अकाली दल ( संयुक्त) के साथ गठबंधन कर चुनाव लड़ा था। दो दिन पहले , शनिवार को भाजपा मुख्यालय में मीडिया से बात करते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने यह दावा किया था कि पंजाब में पंचकोणीय चुनाव हुआ है, ऐसे में नतीजे को लेकर कोई भविष्यवाणी नहीं की जा सकती लेकिन भाजपा राज्य में मजबूत हो रही है और हम सरकार बनाने की संभावना से इंकार नहीं कर रहे हैं। जाहिर है कि पंजाब में सरकार बनाने की संभावनाओं को लेकर शाह ने अपने इरादे साफ कर दिए हैं और इसी के मद्देनजर सोमवार को हुई शाह और अमरिंदर सिंह की मुलाकात को काफी अहम माना जा रहा है।

मुलाकात के बाद मीडिया से बात करते हुए अमरिंदर सिंह ने भी शाह के सुर में सुर मिलाते हुए कहा कि वह पंडित नहीं है जो नतीजों को लेकर भविष्यवाणी कर सकें। हालांकि इसके साथ ही उन्होने यह भी दावा भी किया कि उनकी पार्टी सहित पूरे भाजपा गठबंधन ने चुनाव में बेहतर किया है।

शाह के साथ मुलाकात के एजेंडे के बारे में पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए अमरिंदर सिंह ने कहा कि अभी नतीजें नहीं आए हैं, इसलिए उन्होंने अभी गृह मंत्री के साथ पंजाब को लेकर सामान्य चर्चा की और चुनावी नतीजे आने के बाद वो विस्तार से चर्चा करेंगे।

--आईएएनएस

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×