ADVERTISEMENTREMOVE AD

पटना पाइरेट्स 1 सितम्बर को ट्रायल सत्र आयोजित करेगा

पटना पाइरेट्स 1 सितम्बर को ट्रायल सत्र आयोजित करेगा

Published
न्यूज
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female
ADVERTISEMENTREMOVE AD

पटना, 28 अगस्त (आईएएनएस)| तीन बार के प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) चैम्पियन पटना पाइरेट्स ने मंगलवार को घोषणा की कि वह उन सभी कबड्डी उम्मीदवारों के लिए ट्रायल सत्र आयोजित करेगा जो 'प्रैक्टिस विद पटना पाइरेट्स' कार्यक्रम के लिए अपना पंजीकरण करा चुके हैं। प्रैक्टिस विद पटना पाइरेट्स बिहार से कबड्डी खिलाड़ियों की पहचान और उन्हें प्रशिक्षित करने के लिए एक अनूठी पहल है। चयनित खिलाड़ियों को एक ट्रेंड कोच के मार्गदर्शन में दिल्ली में पटना पाइरेट्स के प्रशिक्षण शिविर में प्रशिक्षित किया जाएगा। इस दौरान ये खिलाड़ी टीम के स्टार खिलाड़ियों के साथ बातचीत कर सकेंगे। इसके अलावा प्रशिक्षण हासिल करने वाले खिलाड़ियों को कबड्डी में प्रतिस्पर्धी मैचों में भाग लेने का अवसर मिलेगा।

ट्रायल सेशन अगले माह एक सितंबर (शनिवार) को पटना के लाला लाजपत राय मेमोरियल हॉल में अर्जुन पुरस्कार विजेता और पटना पाइरेट्स के कोच तथा सलाहकार राम मेहर सिंह के मार्गदर्शन में दोपहर 12 बजे से आयोजित किए जाएंगे।

इच्छुक उम्मीदवार वीरवार, 30 अगस्त तक पटनापाइरेट्स एटदरेट जीमेल डॉटकॉट पर अपनी प्रविष्टि भेज सकते हैं। परीक्षण के दिन सभी आवेदकों को अनिवार्य रूप से 2 पासपोर्ट साइज तस्वीरें, वैध पता प्रमाण आयु प्रमाण प्रमाण पत्र साथ लाना होगा।

पटना पाइरेट्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी पवन एस राणा ने कहा, इस अद्वितीय शुरूआत के पहले संस्करण के लिए हमें काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। परीक्षणों में हमारे कोच सर्वश्रेष्ठ प्रतिभाओं को चुनेंगे। चैंपियन के रूप में, हम कबड्डी के विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं और आशा करते हैं कि चयनित खिलाड़ी निकट भविष्य में इस अवसर से लाभान्वित होंगे।

(ये खबर सिंडिकेट फीड से ऑटो-पब्लिश की गई है. हेडलाइन को छोड़कर क्विंट हिंदी ने इस खबर में कोई बदलाव नहीं किया है.)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×