ADVERTISEMENTREMOVE AD

राम जन्मभूमि ट्रस्ट की पहली बैठक संकल्प को मूर्त रूप देने की दिशा में बड़ा कदम : नड्डा

राम जन्मभूमि ट्रस्ट की पहली बैठक संकल्प को मूर्त रूप देने की दिशा में बड़ा कदम : नड्डा

Published
न्यूज
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female
ADVERTISEMENTREMOVE AD

 नई दिल्ली, 19 फरवरी (आईएएनएस)| अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए केंद्र सरकार की ओर से गठित श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की बुधवार को पहली बैठक हुई।

 इस बैठक में महंत नृत्य गोपाल दास को अध्यक्ष, विहिप उपाध्यक्ष चंपत राय को महामंत्री और गोविंद देव गिरी महाराज को कोषाध्यक्ष बना गया। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ट्वीट कर पदाधिकारियों को बधाई दी। भाजपा अध्यक्ष ने बैठक को लेकर कहा कि यह राम मंदिर के प्रति हमारे संकल्प और भावनाओं को मूर्तरूप देने की दिशा में बड़ा कदम है।

नड्डा ने ट्वीट कर कहा, "आज श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की पहली बैठक में राम मंदिर के लिए सदैव संघर्षरत महंत नृत्य गोपाल दास को अध्यक्ष, विश्व हिंदू परिषद के उपाध्यक्ष चंपत राय को महामंत्री तथा पूज्य गोविंद देव गिरी महाराज को कोषाध्यक्ष बनाए जाने पर मैं हृदय से इनका अभिनंदन करता हूं।"

दूसरे ट्वीट में नड्डा ने कहा, "500 वर्षों तक चले इस संघर्ष को अंतिम चरण तक पहुंचाने में महती भूमिका निभाने वाले समस्त संत वृंद, सामाजिक संगठनों तथा आंदोलन से जुड़े सभी कार्यकर्ताओं एवं देश की जनता को हृदय से नमन करता हूं। यह राम मंदिर के प्रति हमारे संकल्प और भावनाओं को मूर्तरूप देने की दिशा में बड़ा कदम है।"

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×