ADVERTISEMENTREMOVE AD

राहुल गांधी का ट्वीट,‘मैं नरेंद्र भाई की तरह नहीं, मैं इंसान हूं’

राहुल गांधी #गुजरात_मांगे_जवाब हैशटैग के जरिए पीएम मोदी से सवाल पूछ रहे हैं.

Updated
न्यूज
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

“बीजेपी के मेरे सभी मित्रों के लिए: नरेंद्र भाई के उलट, मैं इंसान हूं. और हम सबसे गलती भी होती हैं. और यही चीज जिंदगी को रोचक बनाती है.” ये कहना है कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी का. दरअसल गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर राहुल गांधी बीजेपी और पीएम मोदी से रोज एक तीखे सवाल पूछ रहे हैं. इसी सवालों की सीरीज के तहत मंगलवार को राहुल ने प्रधानमंत्री पर 7वां सवाल दागा था. लेकिन इसमें उन्होंने जो आंकड़े दिए उनमें गणित की गलती कर बैठे.

राहुल की इस गलती को बीजेपी ने तुरंत पकड़ लिया और उल्टा राहुल से सवाल पूछ लिया. हालांकि राहुल गांधी ने थोड़ी ही देर बाद एक और ट्वीट कर गलती सुधार ली. लेकिन अब राहुल ने अपनी गलती को लेकर पीएम मोदी पर ही कटाक्ष करते हुए कहा है कि वो इंसान हैं और उनसे गलती हो सकती है.

राहुल गांधी #गुजरात_मांगे_जवाब हैशटैग के जरिए पीएम मोदी से सवाल पूछ रहे हैं.
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी
(फोटो: PTI)
ADVERTISEMENTREMOVE AD

राहुल ने लिखा,

बीजेपी के मेरे सभी मित्रों के लिए: नरेंद्र भाई के उलट, मैं इंसान हूं. और हम सबसे गलती भी होती हैं. और यही जिंदगी को रोचक बनाती है. मेरी गलती को बताने के लिए शुक्रिया. कृपया इसी तरह गलती बताते रहें. इससे वाकई मुझे बेहतर बनने में मदद मिलेगी. आप सभी को प्यार.

क्या है पूरा मामला?

राहुल गांधी ने मंगलवार को पीएम मोदी पर शायराना अंदाज में सवाल दागे. राहुल ने अपनी सवालों की सीरीज के तहत मंगलवार को पीएम मोदी से सातवां सवाल पूछा.

राहुल गांधी ने #गुजरात_मांगे_जवाब हैशटैग के जरिए पूछा-

जुमलों की बेवफाई मार गई, नोटबंदी की लुटाई मार गई. GST सारी कमाई मार गई, बाकी कुछ बचा तो - महंगाई मार गई. बढ़ते दामों से जीना दुश्वार, बस अमीरों की होगी बीजेपी सरकार?

राहुल गांधी ने ट्वीट के कुछ सब्जियों और सामानों के बढ़ते दाम को एक ग्राफिक्स के जरिये दिखाया था. उस ग्राफिक कार्ड में 2014 से लेकर अब तक सब्जियों और सामानों के दाम में कितने प्रतिशत का इजाफा हुआ, उसके बारे में आंकड़ा दिया था. ग्राफिक्स बढ़ोतरी के प्रतिशत से जुड़े आंकड़े गलत थे.

राहुल गांधी #गुजरात_मांगे_जवाब हैशटैग के जरिए पीएम मोदी से सवाल पूछ रहे हैं.
ग्राफिक्स में बढ़ोतरी के प्रतिशत से जुड़े आंकड़े गलत थे.
फोटो: screenshot

दरअसल जितने प्रतिशत की बढ़ोतरी दिखानी थी, उससे 100 पॉइंट्स ज्यादा दिखाया गया है.

लेकिन गलती सामने आने के बाद राहुल के ट्विटर हैंडल से ट्वीट डिलीट कर दिया गया था. और फिर सही करके दूसरा आंकड़ा शेयर किया गया था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×