ADVERTISEMENTREMOVE AD

भागवत के बयान पर गहलोत-"अखंड भारत तब बनेगा,जब सभी जातियां भाईचारे- प्रेम से रहेंगी"

RSS को सभी धर्मों के लोगों में प्रेम, सद्भाव और अहिंसा का संदेश फैलाना चाहिए.

Published
न्यूज
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female
ADVERTISEMENTREMOVE AD

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने मोहन भागवत को निशाने पर लेते हुए शुक्रवार को आरएसएस पर सरदार पटेल, बी. आर. अंबेडकर और महात्मा गांधी जैसे दिग्गज नेताओं के नामों को भुनाने का आरोप लगाया।

उन्होंने कहा कि आरएसएस ने उन पर कभी विश्वास नहीं किया, लेकिन वे सिर्फ चुनाव जीतने के लिए उनका नाम ले रहे हैं।

सीएम गहलोत ने कहा, न तो जनसंघ, न अब भाजपा और न ही आरएसएस ने कभी उन पर विश्वास किया, लेकिन अब वे चुनावी लाभ के लिए उनका नाम ले रहे हैं।

वह आरएसएस के दिग्गज मोहन भागवत के उस दावे पर एक सवाल का जवाब दे रहे थे, जिसमें उन्होंने कहा था कि अगले 15 साल में अखंड भारत का निर्माण होगा।

गहलोत ने कहा, वे अखंड भारत की बात करते हैं, लेकिन सरदार पटेल ने उन पर प्रतिबंध लगा दिया था। उन्होंने इसे लिखित रूप में दिया था कि वे कभी भी राजनीति में भाग नहीं लेंगे और केवल सांस्कृतिक कार्यों और सामाजिक कार्यों में भाग लेंगे।

आरएसएस को वास्तव में सभी जातियों और धर्मों के लोगों को प्रेम, सद्भाव और अहिंसा का संदेश फैलाने के लिए प्रत्येक घर का दौरा करना चाहिए।

उन्होंने कहा कि अखंड भारत तब बनेगा, जब सभी जातियों का प्रत्येक व्यक्ति भाईचारे और प्रेम से रहने लगेगा।

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×