ADVERTISEMENTREMOVE AD

यूक्रेन-रूस संकट: रूसी सेना ने कीव में गोला-बारूद प्लांट को किया नष्ट

रूस के रक्षा ने यूक्रेन के कीव क्षेत्र में एक गोला बारूद संयंत्र को नष्ट कर दिया है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD
मॉस्को, 18 अप्रैल (आईएएनएस)। रूस के रक्षा मंत्रालय ने यूक्रेन के कीव क्षेत्र में एक गोला बारूद संयंत्र को नष्ट कर दिया है।

मंत्रालय के प्रवक्ता इगोर कोनाशेनकोव ने रविवार को एक ब्रीफिंग में कहा, रात के दौरान मिसाइलों ने कीव क्षेत्र में ब्रोवरी (शहर) के पास एक गोला बारूद कारखाने को नष्ट कर दिया।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने कहा कि पूर्वी यूक्रेन के मारियुपोल शहर में एक मस्जिद से रूसी बंधकों को छुड़ाने के दौरान विदेशी भाड़े के सैनिकों सहित 29 आतंकवादियों को मार गिराया गया।

मंत्रालय ने कहा कि रूसी सेना ने यूक्रेनी बलों के 134 विमान, 249 एंटी-एयरक्राफ्ट मिसाइल सिस्टम, 470 मानव रहित हवाई वाहन, 2,290 टैंक और अन्य बख्तरबंद लड़ाकू वाहन, 254 मल्टीपल रॉकेट लॉन्चर, 992 फील्ड आर्टिलरी और मोर्टार और 2,166 विशेष सैन्य वाहनों को नष्ट कर दिया है।

--आईएएनएस

एसजीके

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×