ADVERTISEMENTREMOVE AD

यूक्रेन के ओडेसा में रूसी मिसाइल हमले में तीन की मौत

यूक्रेन के ओडेसा में रूसी मिसाइल हमले में तीन की मौत

Published
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

अधिकारियों ने कहा कि बुधवार को यूक्रेनी बंदरगाह शहर ओडेसा पर रूसी मिसाइल हमले में कम से कम तीन लोग मारे गए और 13 अन्य घायल हो गए.

सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक, यूक्रेन के ऑपरेशनल कमांड साउथ ने एक बयान में कहा कि रूसी सेना ने काला सागर से चार क्रूज मिसाइलें दागीं.

कमान के मुताबिक, तीन लोगों के मरने की सूचना रिटेल चेन के एक गोदाम से मिली, जहां सात अन्य लोग घायल हुए हैं.

बयान में कहा गया है कि बाकी छह घायल शहर में एक अन्य स्थान पर बताए गए हैं, जहां हमले में एक व्यापार केंद्र, एक शैक्षणिक संस्थान, एक आवासीय परिसर, रेस्तरां और दुकानों को नुकसान पहुंचा है.

यह हमला रूस के मध्य शहर क्रिवीवी रिह में मंगलवार को हुए मिसाइल हमले में एक बच्चे समेत 11 लोगों के मारे जाने के बाद हुआ है.

--आईएएनएस

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×