कोलंबो, 6 मार्च (आईएएनएस)| श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना ने मंगलवार को कैंडी जिले में सांप्रदायिक संघर्षों के शुरू होने के बाद 10 दिनों के लिए आपातकाल की घोषणा की। राष्ट्रीय संवाद मंत्री मानो गणेशन ने समाचार एजेंसी सिन्हुआ को बताया कि मंगलवार सुबह कैबिनेट की विशेष बैठक के बाद यह फैसला लिया गया है।
गणेशन ने कहा कि आपातकाल सिरिसेना को पूरे देश में सशस्त्र बलों को तैनात करने की शक्ति प्रदान करेगा।
हाल ही में द्वीप देश में भड़की सांप्रदायिक हिंसा में भीड़ ने सोमवार रात को सड़कों पर निकलकर घरों और दुकानों में आग लगा दी जिसके बाद मंगलवार सुबह पुलिस ने जिले के कई हिस्सों में दोबारा से कर्फ्यू लागू कर दिया।
सरकार ने हिंसा की कड़ी निंदा की है और अपराधियों के खिलाफ सख्त कदम उठाने की बात कही है।
22 फरवरी को दो वाहनों के बीच की घटना में लोगों के समूह द्वारा एक 41 वर्षीय व्यक्ति की पिटाई की गई थी। इस व्यक्ति की बाद में अस्पताल में मौत हो गई जिसके बाद रविवार रात को शहर के डिगाना इलाके में झड़प शुरू हो गई।
पुलिस के मुताबिक, अभी तक 24 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
(ये खबर सिंडिकेट फीड से ऑटो-पब्लिश की गई है. हेडलाइन को छोड़कर क्विंट हिंदी ने इस खबर में कोई बदलाव नहीं किया है.)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)