ADVERTISEMENTREMOVE AD

अमित शाह बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली के घर डिनर पर पहुंचे

Sourav Ganguly और उनकी पत्नी डोना गांगुली ने ने गेट पर अमित शाह का स्वागत किया

Published
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD
कोलकाता, 7 मई (आईएएनएस)। यह मुलाकात महज 45 मिनट तक चली , लेकिन इतने कम समय में रात 8.05 बजे से 8.50 बजे के बीच शुक्रवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को दक्षिण कोलकाता के बेहाला स्थित उनके आवास पर बीसीसीआई अध्यक्ष और भारत के पूर्व क्रिकेट कप्तान सौरव गांगुली के आवास पर भव्य शाकाहारी भोजन परोसा गया।

शाह राज्य भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार, वरिष्ठ भाजपा नेता स्वप्न दासगुप्ता, विपक्ष के नेता सुभेंदु अधिकारी और भाजपा के आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय के साथ गांगुली के आवास पर पहुंचे।

गेट पर गांगुली और उनकी पत्नी डोना गांगुली ने उनका स्वागत किया। बीसीसीआई अध्यक्ष ने कहा कि चूंकि केंद्रीय मंत्री शाकाहारी हैं, इसलिए विशेष शाकाहारी थाली की व्यवस्था उनकी मां निरूपा गांगुली ने की है।

सूत्रों ने कहा कि थाली में चावल, लुची (बंगाली पुरी), फ्राइड बैंगन, दाल मखनी, एक पनीर की वस्तु, दम आलू, मीठा दही, रसगुल्ला और काजू बर्फी शामिल थे।

गांगुली ने कहा, हम एक-दूसरे को लंबे समय से जानते हैं। मैंने अमित शाह के बेटे के साथ काफी समय से बीसीसीआई में काम किया है।

बता दें कि अमित शाह के बेटे जय शाह भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव हैं।

--आईएएनएस

एचके/

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×