ADVERTISEMENTREMOVE AD

Tamilnadu: भवानीसागर जलाशय से छोड़ा गया पानी, कई जिले हाई अलर्ट पर

तमिलनाडु : भवानीसागर जलाशय से छोड़ा गया पानी, हाई अलर्ट पर कई जिले

Published
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD
चेन्नई, 7 अगस्त (आईएएनएस)। तमिलनाडु में भवानीसागर जलाशय से 1.89 लाख क्यूसेक पानी छोड़े जाने के बाद डेल्टा जिलों में हाई अलर्ट जारी किया गया है।

राज्य के जल संसाधन विभाग के अधिकारियों ने आईएएनएस को बताया कि भवानीसागर जलाशय से छोड़े गए 1.89 लाख क्यूसेक पानी में से 59,661 क्यूसेक कावेरी नदी में और 1.29 लाख क्यूसेक कोलिडम नदी में छोड़ा गया।

तिरुचि, तंजावुर और करूर हाई अलर्ट पर हैं। जिला प्रशासन ने स्थानीय लोगों को इन नदियों में जल स्तर के बढ़ने की संभावना के चलते चेतावनी जारी की है।

भवानीसागर जलाशय अपने अधिकतम 105 फीट के मुकाबले 102 फीट तक पहुंच गया। जल संसाधन विभाग ने शनिवार को भवानी नदी में 25,863 क्यूसेक पानी छोड़ा।

तिरुचि के जिला कलेक्टर एम. प्रदीप कुमार ने आईएएनएस को बताया कि जिला प्रशासन, पुलिस और अग्निशमन एवं बचाव विभाग किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है।

जिला अधिकारियों ने पहले ही तिरुचि जिले में 27 संवेदनशील स्थानों पर कर्मियों को तैनात कर दिया है। हर घंटे बाढ़ की जानकारी उनके साथ साझा की जाती है।

जिला अधिकारियों ने आईएएनएस को बताया कि 300 से अधिक लोगों को निकाला गया है और उन्हें श्रीरंगम, मनाचनाल्लूर और लालगुडी में शिविरों में भेजा गया है। साथ ही बताया कि जल्द ही 159 नए आश्रय स्थल बनाए जाएंगे।

करूर के जिला कलेक्टर प्रभु शंकर ने आईएएनएस को बताया कि 150 से अधिक परिवारों को सुरक्षित राहत शिविरों में पहुंचाया गया है।

--आईएएनएस

पीके/एसकेपी

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×