ADVERTISEMENTREMOVE AD

टोक्यो का नया नेशनल स्टेडियम ओलंपिक की मेजबानी को तैयार

टोक्यो का नया नेशनल स्टेडियम ओलंपिक की मेजबानी को तैयार

Published
न्यूज
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female
ADVERTISEMENTREMOVE AD

टोक्यो, 30 नवंबर (आईएएनएस)| जापान में अगले साल होने वाले टोक्यो ओलंपिक खेलों के लिए मुख्य स्टेडियम का निर्माण कार्य पूरा हो गया है। इस मुख्य स्टेडियम को नेशनल स्टेडियम नाम दिया गया है। जापान खेल परिषद ने बताया कि ओलंपिक तथा पैरालंपिक खेलों की शुरूआत होने से आठ महीने पहले ही नए नेशनल स्टेडियम का निर्माण कार्य पूरा हो गया है।

समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, सार्वजनिक-निजी साझेदारी के तहत बनाया गया यह स्टेडियम आगामी ओलंपिक के लिए मुख्य आयोजन स्थल में से एक होगा।

आयोजन समिति और टोक्यो सरकार को सौंपने के लिए शनिवार को इसकी आश्वयक प्रक्रियांए भी पूरी कर ली गई।

नए नेशनल स्टेडियम में 60 हजार लोगों के बैठने की क्षमता है और जापान के वास्तुकार केंगो कुमार ने इसका डिजाइन तैयार किया है। इसी स्टेडियम में खेलों का उद्घाटन और समापन समारोह होगा।

स्टेडियम में एथलेटिक्स और फुटबाल के मैच आयोजित किए जाएंगे।

स्टेडियम का आधिकारिक उद्घाटन 21 दिसंबर को होगा जबकि इसका अंतिम निर्माण कार्य पिछले सप्ताह गुरुवार को पूरा हो गया और अब केवल इसका अंतिम निरीक्षण ही बाकी रह गया है।

टोक्यो ओलंपिक खेलों का आयोजन अगले साल 24 जुलाई से नौ अगस्त तक होगा जबकि पैरालंपिक खेलों का आयोजन 25 अगस्त से छह सितंबर तक होगा।  

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×