ADVERTISEMENTREMOVE AD

Elon Musk को ट्रैक करने वाले खातों को ट्विटर ने किया निलंबित

Twitter पर कई अकाउंट हैं जो एलन मस्क के बारे में, उनकी निजी जिंदगी के बारे में जानकारी साझा करते हैं.

Published
न्यूज
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female
ADVERTISEMENTREMOVE AD

ट्विटर ने उन लोगों के अकउंट निलंबित कर दिए हैं जो सीईओ एलन मस्क को ट्रैक कर रहे थे और उनकी पर्सनल जानकारी, प्राइवेट प्लान के बारे में जानने की कोशिश कर रहे थे। साथ ही अब इन अकाउंट के मालिकों पर मस्क कानूनी कारवाई भी करेंगे।

एक 19 साल के कॉलेज स्टूडेंट जैक स्वीनी ने एलन मस्क का ट्विटर पर फर्जी खाता बनाया, जो सार्वजनिक रूप से उपलब्ध डेटा का उपयोग कर एलन मस्क के बारे में पता लगाकर रोज अपडेट करता था, मसलन वो कहां हैं, कब हवाई यात्रा करते हैं।

इस तरह के कई दूसरे भी ट्विटर पर अकाउंट हैं जो कि एलन मस्क के बारे में, उनकी निजी जिंदगी के बारे में जानकारी साझा करते हैं।

इस तरह के सारे अकाउंट और उनके मालिकों को लेकर एलन मस्क ने कानूनी कार्रवाई करने की चेतावनी दी है।

7 नवंबर को, मस्क ने दावा किया कि, ऐसे खाते सुरक्षा के हिसाब से ठीक नहीं हैं और इससे खतरा है।

जनवरी में, मस्क ने अपने निजी विमान की गतिविधियों पर नजर रखने वाले ट्विटर बॉट को हटाने के लिए स्वीनी को 5,000 डॉलर की पेशकश की थी।

इस बीच फरवरी में मस्क ने स्वीनी को माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म पर ब्लॉक कर दिया। बाद में, स्वीनी ने कहा कि उसने 16 ऑटोमेटेड ट्विटर अकाउंट बनाए हैं।

--आईएएनएस

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×