ADVERTISEMENTREMOVE AD

Udaipur Murder: एनआईए ने हैदराबाद में 1 व्यक्ति को हिरासत में लिया

उदयपुर हत्याकांड : एनआईए ने हैदराबाद में 1 व्यक्ति को हिरासत में लिया

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने हैदराबाद में छापेमारी कर एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है। बताया जा रहा है कि यह व्यक्ति उदयपुर हत्याकांड के आरोपी के संपर्क में था।

बिहार के रहने वाले इस व्यक्ति को एनआईए अधिकारियों की एक टीम ने हैदराबाद के संतोष नगर इलाके के एक होटल से हिरासत में लिया है। उसे पूछताछ के लिए माधापुर स्थित एनआईए कार्यालय ले जाया गया।

सूत्रों के अनुसार, उदयपुर के दर्जी कन्हैया लाल की हत्या की जांच के तहत छापेमारी की गई है।

मामले की जांच कर रही एनआईए ने कथित तौर पर आरोपी के कॉल डेटा में बिहार के एक व्यक्ति का मोबाइल नंबर पाया। व्यक्ति के हैदराबाद में होने की सूचना मिली। जांच एजेंसी उससे दोनों आरोपियों से संबंधों के बारे में पूछताछ कर रही है।

भाजपा की निलंबित प्रवक्ता नूपुर शर्मा की ईशनिंदा वाली टिप्पणी का समर्थन करने पर 28 जून को कुछ लोगों ने कन्हैया लाल की हत्या कर दी थी।

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×