शाहजहांपुर (उत्तर प्रदेश), 15 फरवरी (आईएएनएस)। चुनाव संबंधी हिंसा की पहली घटना में समाजवादी पार्टी के एक नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई और एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया। मंगलवार को निगोही थाना क्षेत्र के अंतर्गत उनके गांव में कुछ लोगों ने उन पर हमला कर दिया।
पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान विक्रमपुर चकोरा गांव के सुधीर कुमार और समाजवादी पार्टी के बूथ अध्यक्ष के रूप में हुई है। घायल व्यक्ति सुनील है।
आरोपियों की पहचान एक ही गांव के अंतु और सर्वेश के रूप में हुई है।
पुलिस अधीक्षक शहर संजय कुमार ने कहा कि आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है और दोनों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
सूत्रों ने बताया कि सोमवार को फर्जी वोटिंग को लेकर मतदान के दौरान मृतक और आरोपी के बीच विवाद हो गया था।
--आईएएनएस
आरएचए/एएनएम
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)