ADVERTISEMENTREMOVE AD

उप्र : विजय मिश्रा निषाद पार्टी से निकाले गए

उप्र : विजय मिश्रा निषाद पार्टी से निकाले गए

Published
न्यूज
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female
ADVERTISEMENTREMOVE AD

गोरखपुर, 24 मार्च (आईएएनएस/आईपीएन)। राज्यसभा चुनाव में पार्टी की मुखालफत कर भाजपा उम्मीदवार को वोट देने पर निषाद पार्टी ने अपने इकलौते विधायक विजय मिश्रा को पार्टी से बाहर कर दिया। साथ ही मिश्रा को पार्टी की प्राथिमक सदस्यता से भी निलंबित कर दिया है।

शनिवार को गोरखपुर प्रेस क्लब में पत्रकार वार्ता में निषाद पार्टी के अध्यक्ष डॉ. संजय कुमार निषाद ने विजय मिश्रा को पार्टी से निष्कासित करने घोषणा की। उन्होंने कहा कि विजय मिश्रा को पार्टी की प्राथिमक सदस्यता से भी निलंबित किया गया है।

डॉ. संजय ने कहा कि राज्यसभा चुनाव में विधायक ने क्रॉस वोटिंग कर भाजपा प्रत्याशी को वोट दिया, जो घोर अनुशासनहीनता है। भाजपा पूंजीवादी, सामंतवादी विचारधारा के लोगों की पार्टी है। उनके साथ विधायक का हाथ मिलाना पार्टी के सिद्धांत के खिलाफ है।

उन्होंने कहा, जब सभी पार्टियों ने विजय मिश्रा के लिए अपने दरवाजे बंद कर दिए थे, तब हम लोगों ने उन्हें टिकट देकर विधानसभा पहुंचाया। उन्होंने पार्टी और मतदाताओं के साथ धोखा किया है। समय आने पर पार्टी और कार्यकर्ता उन्हें माकूल जवाब देंगे।

निषाद ने कहा कि वह विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिखकर मिश्रा की सदस्यता समाप्त करने की मांग करेंगे।

(ये खबर सिंडिकेट फीड से ऑटो-पब्लिश की गई है. हेडलाइन को छोड़कर क्विंट हिंदी ने इस खबर में कोई बदलाव नहीं किया है.)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×