ADVERTISEMENTREMOVE AD

अफगानिस्तान में अमेरिकी ड्रोन हमले में 7 बच्चों समेत 10 लोग मारे गए थे: US जनरल

ड्रोन हमला हमला एक गलती था- अमेरिकी जनरल

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

यूएस सेंट्रल कमांड के कमांडर केनेथ मकेंजी ने एक सनसनीखेज बयान में माना है कि अफगानिस्तान (Afghanistan) में एक ड्रोन हमले (Drone Attack) में 7 बच्चों सहित 10 नागरिकों की मौत हो गई थी. यह हमला अगस्त के अंत में हुआ था. जनरल ने माना है कि ड्रोन हमला एक गलती थी.

मकेंजी ने पेंटागन (Pentagon) प्रेस ब्रीफिंग के दौरान संवाददाताओं से कहा, "जांच के निष्कर्षों और इंटर-एजेंसी विश्लेषण की अच्छी तरह से समीक्षा करने के बाद, मुझे अब विश्वास हो गया है कि उस हमले में सात बच्चों सहित कम से कम 10 नागरिक मारे गए थे."

उन्होंने कहा, "लड़ाकू कमांडर के रूप में, मैं इस हमले और इस दुखद परिणाम के लिए पूरी तरह से जिम्मेदार हूं."

यूएस सेंट्रल कमांड ने 29 अगस्त को कहा था कि उन्होंने काबुल में एक वाहन पर ड्रोन हमला किया. इस हमले में दावा किया गया था कि अमेरिकी ड्रोन ने वहां ISIS द्वारा पैदा किए गए खतरे को खत्म करने में कामयाबी पाई थी.

बता दें हाल में अमेरिका ने 20 साल बाद अफगानिस्तान से वापसी की है. इस बीच तालिबान भी पूरे देश पर कब्जा कर चुका है. इस दौरान बड़ी संख्या में लोग अफगानिस्तान छोड़ चुके हैं और कई छोड़ने की कोशिश कर रहे थे, जिसके चलते पूरे देश में उथल-पुथल मची हुई है.

पढ़ें ये भी: फ्रांस ने अमेरिका-ऑस्ट्रेलिया से अपने राजदूत वापस बुलाए, सबमरीन डील पर हुआ टकराव

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×