ADVERTISEMENTREMOVE AD

फरवरी में चरम पर होंगे ओमिक्रॉन वेरिएंट के मामले: डॉ फॉउची

ये जानकारी अमेरिका के शीर्ष संक्रामक रोग विशेषज्ञ एंथनी फौसी ने दी है.

Published
न्यूज
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female
ADVERTISEMENTREMOVE AD

अमेरिका के ज्यादातर राज्यों में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के मामले फरवरी के मध्य तक चरम पर पहुंच जाएंगे। ये जानकारी अमेरिका के शीर्ष संक्रामक रोग विशेषज्ञ एंथनी फौसी ने दी है।

फौसी ने रविवार को एबीसी न्यूज के साथ एक साक्षात्कार में कहा, अगर आप इस वायरस से अपना बचाव कर रहे हैं तब भी आपको ज्यादा आत्मविश्वासी नहीं होना चाहिए।

उन्होंने कहा, चीजें अच्छी दिख रही हैं। हमें लग रहा है कि हम सही दिशा में जा रहे हैं।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने बताया, फौसी ने कहा कि पूर्वोत्तर और ऊपरी मध्यपश्चिम में ऐसे राज्य हैं जहां मामले पहले ही चरम पर थे, वहां तेजी से गिरावट आई है, लेकिन दक्षिणी और पश्चिमी राज्यों में मामले अभी बढ़ रहे हैं।

उन्होंने चेतावनी दी, उन देशों में अस्पताल में भर्ती होने में लोगों को अभी समस्या होगी जिनका पूरी तरह से टीकाकरण नहीं हुआ है या जिन्हें बूस्टर खुराक नहीं दी गई है।

हाल ही में अमेरिका में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के मामलों में तेजी आई, जहां अस्पताल में भर्ती होने और स्वास्थ्य कर्मचारियों की गंभीर कमी को रिकॉर्ड करने के लिए अग्रणी है।

जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के आंकड़ों के अनुसार, रविवार दोपहर तक देश में 7 करोड़ से ज्यादा मामले और लगभग 866,000 मौतें दर्ज की गई हैं।

--आईएएनएस

एसएस/आरजेएस

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×