ADVERTISEMENTREMOVE AD

पद्मावती पर बोले योगी,भंसाली लोगों की भावनाओं से खेलने के आदी हैं

यूपी सीएम ने देशभर में हो रहे विरोध प्रदर्शनों के लिए भंसाली को जिम्मेदार बताया

Published
न्यूज
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती' की रिलीज डेट भले ही टल गई हो, लेकिन इसका विरोध अभी तक चल रहा है. यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि भंसाली जन भावनाओं से खेलने के आदी हो चुके हैं. किसी को कानून हाथ में लेने का अधिकार नहीं है, चाहे वह संजय लीला भंसाली हों या फिर कोई और हो.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
सीएम योगी ने कहा कि मुझे लगता है अगर, फिल्म और उसके कलाकारों को धमकी देने वाले दोषी हैं तो यह भंसाली भी कम दोषी नहीं हैं. 

विरोध के लिए भंसाली को भी जिम्मेदार बताया

एक न्यूज चैनल से बात करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पद्मावती के खिलाफ देशभर में जो विरोध प्रदर्शन हो रहा है, उसके लिए संजय लीला भंसाली भी बराबर के जिम्मेदार हैं. उन्होंने कहा कि संजय लीला भंसाली लोगों की भावनाओं से खेलने के आदी हो गए हैं.

सीएम ने कहा कि किसी को भी कानून हाथ में लेने का अधिकार नहीं है, जो भी कानून के खिलाफ काम करेगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी, चाहे वो कोई भी हो.

वहीं सीएम ने फिल्म के रिलीज पर साफ किया है वो अपने पुराने स्टैंड पर कायम हैं. उन्होंने कहा -हमने सूचना प्रसारण मंत्रालय को इस संबंध में लेटर लिखा है, इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट ने भी साफ किया है कि सेंसर बोर्ड को इस फिल्म को लेकर फैसला लेना चाहिए.

कुछ दिन पहले ही यूपी सरकार ने लिखी थी चिट्ठी

कुछ दिन पहले ही यूपी सरकार ने भी प्रदेश में शांति का हवाला देकर केंद्र सरकार को चिट्ठी लिखकर अपील की थी कि यूपी में फिल्म रिलीज ना की जाए. यूपी सरकार ने लेटर में लिखा था कि ‘पद्मावती’ फिल्म में ऐतिहासिक तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर पेश किये जाने को लेकर शांति व्यवस्था पर खराब असर पड़ सकता हैं. करणी सेना जैसे कई संगठन फिल्म के सिनेमाघरों में दिखाये जाने पर तोड़फोड़ और आगजनी की चेतावनी दे रहे हैं. इसलिए 1 दिसंबर को फिल्म रिलीज ना की जाए.

इससे पहले सोमवार को मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भी मध्यप्रदेश में फिल्म ना रिलीज करने की बात कही थी.

ये भी पढ़ें-

‘पद्मावती’ पर बोले शिवराज, एमपी की धरती पर नहीं रिलीज होगी फिल्म

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×