ADVERTISEMENTREMOVE AD

BJP मंत्री ने कहा नोट से हटेंगे गांधी, पार्टी ने कहा बयान निजी राय

कैलेंडर विवाद में मंत्री ने गांधी पर टिप्पणी करते हुए कहा था कि मोदी, गांधी से बड़े ब्रॉन्ड हैं.

Updated
न्यूज
3 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

हरियाणा के बीजेपी नेता और मंत्री अनिल विज ने महात्मा गांधी को लेकर विवादास्पद टिप्पणी की है. बाद में विवाद मचता देख उन्होंने बयान वापिस भी ले लिया. ट्विटर पर ट्वीट करते हुए विज ने लिखा कि गांधी पर दी राय उनका निजी बयान है.

कैलेंडर विवाद पर बोलते हुए विज ने कहा कि गांधी के नाम जोड़ने के कारण खादी उद्योग की हालत खस्ता हो गई. विज यहीं नहीं रुके, उन्होंने आगे बोलते हुए कहा कि भारतीय नोटों से भी गांधी की फोटो धीरे-धीरे हटा दी जाएगी.

अच्छा हुआ कि गांधी की जगह मोदी की फोटो लगाई है कैलेंडर में, मोदी ज्यादा बड़ा ब्रॉन्ड नेम हैं. जब से खादी के साथ गांधी का नाम जुड़ा है खादी उठ ही नहीं सकी खादी डूब गई. गांधी का ऐसा नाम है कि जिस दिन से नोट पे छपी है तस्वीर उस दिन से नोट की डिवेल्यूएशन हो गई. हट जाएंगे धीरे-धीरे.
अनिल विज

बीजेपी डैमेज कंट्रोल मोड पर

मामले पर अब डैमेज कंट्रोल शुरू हो गया है. बीजेपी ने विज के बयान से पूरी तरह किनारा कर लिया. विज के बयान की निंदा करते हुए हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि गांधी हमारे आइकॉन हैं जिनकी स्वतंत्रता संग्राम में बड़ी भूमिका रही है. पार्टी ने इस बयान को विज का निजी बयान करार दिया है.

कैलेंडर विवाद में मंत्री ने गांधी पर टिप्पणी करते हुए कहा था कि मोदी, गांधी से बड़े ब्रॉन्ड हैं.
चरखा चलाते हुए गांधी (फोटो: IANS)

लालू ने दी प्रतिक्रिया

लालू यादव ने अनिल विज के बयान पर बोलते हुए कहा, ये नालायक बेटे हैं देश के, बहुत दुर्भाग्य की बात है.

पहले भी विवादों में रहे हैं विज

अनिल विज पहले भी एक महिला एसपी के साथ विवाद के कारण चर्चा में रह चुके हैं. एक मीटिंग में मंत्री ने पुलिस अधीक्षक संगीता कालिया से गांवों में हो रही अवैध शराब की बिक्री को लेकर सवाल किए थे. इस पर कालिया ने जवाब दिया जिससे विज संतुष्ट नहीं हुए थे.

कुछ देर बाद बहस बढ़ने पर मंत्री को गुस्सा आ गया और उन्होंने कालिया को मीटिंग से बाहर निकल जाने को कहा. पर संगीता का मानना था कि उन्होंने कुछ गलत नहीं किया तो उन्होंने बाहर जाने से मना कर दिया, साथ ही मंत्री के व्यवहार पर विरोध भी जताया.

इसके बाद विज अपने कार्यकर्ताओं के साथ बाहर चले गए और ऐलान कर दिया कि वो ऐसी किसी भी मीटिंग में हिस्सा नहीं लेंगे जिसमें कालिया मौजूद होंगी. घटना के बाद कालिया का ट्रांसफर कर दिया गया था.

कैलेंडर विवाद में मंत्री ने गांधी पर टिप्पणी करते हुए कहा था कि मोदी, गांधी से बड़े ब्रॉन्ड हैं.
कैलेंडर पर गांधी जी की जगह प्रधानमंत्री मोदी की फोटो

क्या है कैलेंडर विवाद

एक चौंकाने वाले घटनाक्रम में खादी और ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी) के 2017 के कैलेंडर और डायरी से चरखा चलाते हुए राष्ट्रपिता महात्मा गांधी गायब हो गए थे. उनकी जगह पीएम नरेंद्र मोदी की तस्वीर ने ले ली. इसके बाद से ही इस मुद्दे ने तूल पकड़ लिया था.

आपको बता दें केवीआईसी पूरी तरह गांधी के सिद्धांतो, विचार और सोच पर आधारित संस्था है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×