ADVERTISEMENTREMOVE AD

सिद्धू ने अमृतसर ईस्ट से भरा नामांकन, कहा- ‘होगी पंजाबियत की जीत’

बीजेपी को अलविदा कहकर कांग्रेस में शामिल हुए थे नवजोत सिंह सिद्धू

Published
न्यूज
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

हाल ही में कांग्रेस में शामिल हुए नवजोत सिंह सिद्धू ने पंजाब के अमृतसर ईस्ट से अपना नामांकन भर दिया है. सिद्धू ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि वह अपने लिए चुनाव नहीं लड़ रहे हैं, बस पंजाब बहाल होना चाहिए. इसके अलावा उन्होंने हर पंजाबी और कांग्रेसी से पंजाब के लिए वोट डालने की अपील की.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
इस बार पंजाब को जीतना है. पंजाबियत को और हर पंजाबी को जीतना है. क्योंकि जोड़ने वाले को मान मिलता है और तोड़ने वाले को अपमान.
नवजोत सिंह सिद्धू, कांग्रेस नेता

कल पहुंचे थे अमृतसर

सिद्धू मंगलवार को अमृतसर अपने घर पहुंचे थे. वहां पहुंचते ही शानदार समारोह जैसा माहौल बन गया. यहां उनके समर्थकों ने जोरदार स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने रोड शो भी किया और बादल परिवार पर जमकर निशाना साधा.

सिद्धू हाल ही में कांग्रेस शामिल हुए हैं. इससे पहले वह बीजेपी में थे. कांग्रेस में आने के बाद उन्होंने कहा था कि वह पैदाइशी कांग्रेस हैं और बीजेपी को उन्होंने कैकई बताया था.

यह भी पढ़ें.

भाग बादल भाग, कुर्सी खाली कर, पंजाब की जनता आती है: सिद्धू

पंजाब कांग्रेस के नए स्टार: नवजोत सिंह सिद्धू के सुपरहिट भाषण

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×