ADVERTISEMENTREMOVE AD

सचिन को हमेशा कोहली से ऊपर रखूंगा: हरभजन सिंह

भज्जी ने कोहली की जमकर तारीफ की, कहा- सचिन और कोहली की तुलना ठीक नहीं

Published
न्यूज
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

जाने-माने क्रिकेटर और दायें हाथ के ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने 'स्‍पोर्टेल' कार्यक्रम में टीम इंडिया के कैप्टन विराट कोहली की जमकर तारीफ की. लेकिन, सचिन तेंदुलकर और कोहली के बीच में तुलना के बारे में उन्होंने कहा कि मैं हमेशा सचिन तेंदुलकर को विराट कोहली से ऊपर रखूंगा.

विराट बेहद गंभीर क्रिकेटर है. उसे जिम्मेदारियां लेना पसंद है और वह टीम के अन्य खिलाड़ियों से भी यही उम्मीद करता है. इससे वास्तव में टीम को फायदा मिलता है और टीम उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन करती है.
हरभजन सिंह, क्रिकेटर
ADVERTISEMENTREMOVE AD

सचिन और कोहली की तुलना ठीक नहीं

हरभजन ने सचिन और कोहली के बीच तुलना के बारे में कहा कि दोनों लोगों की तुलना करना ठीक नहीं है, क्योंकि वे दोनों अलग-अलग युगों में खेले हैं और उन्होंने अलग-अलग तरह के गेंदबाजों का सामना किया है.

तब भी मैं सचिन तेंदुलकर को कोहली से ऊपर रखूंगा, क्योंकि सचिन ने जिन गेंदबाजों का सामना किया वे आज की तुलना में बेहतर थे.
हरभजन सिंह, क्रिकेटर
0

टी-20 की लोकप्रियता से गिरा क्रिकेट का स्तर

हरभजन सिंह ने माना कि टी-20 की लोकप्रियता से क्रिकेट का स्तर गिरा है.

पिछले कुछ सालों में क्रिकेट का स्तर गिरा है. टी20 मैच में टीम दस ओवरों में चार पांच विकेट ले लेती है और वनडे मैच में भी यही उम्मीद करती है. इंग्लैंड की पिचों पर दो विकेट लेने के लिये आपको 30-35 ओवर तक इंतजार करना पड़ सकता है.
हरभजन सिंह, क्रिकेटर  

(इनपुट भाषा से)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×