ADVERTISEMENTREMOVE AD

अफगानिस्तानः ड्रोन हमले में मारा गया केरल का रहने वाला ISIS लड़ाका

हफीसुद्दीन टी. कोलेथ उन 21 लोगों में शामिल था, जो 2016 में भारत छोड़कर इस्लामिक स्टेट में शामिल हो गए थे

Published
न्यूज
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

साल 2016 में भारत छोड़कर आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (ISIS) में शामिल हुए लड़ाका ड्रोन हमले में मारा गया. केरल का रहने वाला 24 साल का हफीजुद्दीन पिछले साल अफगानिस्तान चला गया था, जिसके बाद वह इस्लामिक स्टेट में शामिल हो गया था. हफीजुद्दीन की मौत की तस्दीक उसके परिवार ने भी की है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जानकारी के मुताबिक, केरल के कारसगोड जिले के युवक की मौत की खबर उसकी मां को अन्य आईएस लड़ाके के जरिए मिली है. हफीसुद्दीन टी. कोलेथ उन 21 लोगों में शामिल था, जो 2016 में भारत छोड़कर इस्लामिक स्टेट में शामिल होने के लिए चले गए थे.

0

उत्तर केरल से आईएस में शामिल होने गया अशफाक माजिद ने टेलिग्राम ऐप के जरिए हफीज के परिवार को उसकी मौत की खबर दी है. उसने यह भी लिखा है कि हफीज को हम ‘शहीद’ मानते हैं. खबर के मुताबिक हफीसुद्दीन को अफगानिस्तान में ही दफना दिया गया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×