ADVERTISEMENTREMOVE AD

UK: त्रिवेंद्र सिंह रावत बने CM, 9 मंत्रियों ने ली शपथ

आरएसएस से जुड़े रहे रावत, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के करीबी माने जाते हैं.

Updated
न्यूज
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

बीजेपी की उत्तराखंड इकाई के पूर्व अध्यक्ष त्रिवेंद्र रावत ने शनिवार को मुख्यमंत्री के पद की शपथ ले ली है. उन्होंने यह शपथ 7 कैबिनेट मंत्री और 2 राज्य मंत्रियों के साथ ली. कैबिनेट मंत्रियों में प्रकाश पंत, मदन कौशिक, यशपाल आर्य, सुबोध उनियाल, सतपाल महाराज, हरक सिंह रावत, अरविंद पाण्डेय ने शपथ ली है. वहीं राज्य मंत्रियों में धन सिंह रावत और रेखा आर्य ने शपथ ली. शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद हैं.

उत्तराखंड में पार्टी संगठन से जुड़े और झारखंड के प्रभारी रावत ने विधानसभा चुनाव में अपनी परंपरागत डोइवाला सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी हीरा सिंह बिष्ट से 24,000 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कौन हैं त्रिवेंद्र सिंह रावत

उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले के खैरा गांव में जन्मे त्रिवेंद्र रावत की उम्र 56 साल है. जर्नलिज्म में एमए के बाद वो पत्रकारिता में आए. 1983 से 2002 तक आरएसएस के प्रचारक भी रहे. वो पहली बार 2002 में डोइवाला सीट से विधायक बने. रावत राज्य के कृषि मंत्री भी रह चुके हैं

आरएसएस से जुड़े रहे रावत, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के करीबी माने जाते हैं. साल 2014 के लोकसभा चुनाव में रावत उत्तर प्रदेश में अमित शाह के साथ सक्रिय थे. उन्हें झारखंड में पार्टी की जीत का श्रेय भी दिया जाता है.

पढ़ें- UP:मनोज सिन्हा का दावेदारी से इंकार, 19 को शपथ लेंगे UP के नए CM

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×