ADVERTISEMENTREMOVE AD

MCD चुनाव: कैप्टन अमरिंदर सिंह होंगे कांग्रेस के स्टार प्रचारक

दिल्ली में होने वाले एमसीडी चुनाव को हल्के में लीजिएगा

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कांग्रेस ने पंजाब में मिली कामयाबी को दिल्ली नगर निगम चुनाव और विधानसभा की एक सीट के उपचुनाव में भुनाने की तैयारी कर ली है. इसके लिए पंजाब के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को दिल्ली के मतदाताओं को लुभाने के लिए बतौर स्टार प्रचारक मैदान में उतारेगी.

30 मार्च को दिल्ली में अमरिंदर के नागरिक अभिनंदन के साथ इसकी शुरुआत कर दी जायेगी. इस दौरान 9 अप्रैल को राजौरी गार्डन विधानसभा सीट के लिए होने वाले उपचुनाव के लिए कैप्टन कांग्रेस के पक्ष में वोट मांगेंगे. इसके बाद 23 अप्रैल को होने जा रहे निगम चुनाव के प्रचार अभियान में भी अमरिंदर शिरकत करेंगे. प्रचार अभियान के कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया जा रहा है.
अजय माकन, प्रदेश अध्यक्ष, कांग्रेस

‘कांग्रेस का अनूठा प्लान’

एक ओर जहां आम आदमी पार्टी, बीजेपी और जदयू पूर्वांचली वोटरों को लुभाने की कोशिश में लगे हैं वहीं कांग्रेस दिल्ली के अहम मुद्दों को लेकर जनता के सामने उतरेगी.

अजय माकन 25 मार्च को फेसबुक पर मतदाताओं से सीधे रुबरु होंगे. इस अभियान को ‘‘दिल्ली की बात दिल के साथ'' नाम दिया गया है. इसमें वह फेसबुक लाइव के जरिये जनता से सीधा संवाद करेंगे जबकि 26 मार्च को कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश दिल्ली में सफाई इंतजामों की बदहाली के कारणों और कचरा प्रबंधन पर भविष्य के लिए नगर निगमों का रोडमेप पेश करेंगे.

चाट पर चर्चा

यूपी में खाट पर चर्चा थीम के बाद दिल्ली में चाट पर चर्चा डिजाइन किया गया है. 27 मार्च को कांग्रेस जनसमस्याओं के समाधान पर लोगों के साथ भरत नगर में ‘‘चाट पर चर्चा'' आयोजित करेगी. इसमें पार्टी के वरिष्ठ नेता शिरकत कर नगर निगम की समस्याओं और इनके समाधान पर जनता से सीधा संवाद करेंगे.

ये भी पढ़ें- नीतीश Vs केजरीवाल: यूपी-बिहार वोट बैंक ने दोस्ती में लगाई सेंध?

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×