ADVERTISEMENTREMOVE AD

नीतीश कुमार को पसंद आया बीजेपी सरकार का ये मॉडल, जमकर की तारीफ

नीतीश इससे पहले नोटबंदी का भी समर्थन कर चुके हैं. 

Published
न्यूज
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

एक दिवसीय प्रवास पर रविवार को छत्तीसगढ़ पहुंचे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने छत्तीसगढ़ सरकार की सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह देश की सर्वाधिक पारदर्शी वितरण प्रणाली है.

नीतीश ने अपने साथ आए बिहार के शिक्षामंत्री अशोक चौधरी और जल संसाधन मंत्री राजीव रंजन से डॉ. सिंह का परिचय कराते हुए कहा,

“इनका (डॉ. रमन सिंह का) पीडीएस देश में सबसे अच्छा है. इस प्रणाली में गरीबों के लिए राशन वितरण की बेहतर व्यवस्था के साथ-साथ किसानों से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की भी अच्छी व्यवस्था की गई है. छत्तीसगढ़ के पीडीएस में धान खरीदी के लिए जो कम्प्यूटरीकृत ऑनलाइन व्यवस्था है, उससे हर दिन शाम को यह बताया जा सकता है कि कौन सी समिति में कौन-कौन किसानों ने अपना धान बेचा और उन्हें ऑनलाइन कितना भुगतान हुआ

गौरतलब है कि शनिवार को ही यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी रमन सिंह सरकार के पीडीएस सिस्टम की तारीफ की थी.

अनौपचारिक विचार-विमर्श के दौरान मुख्यमंत्री ने नीतीश कुमार को लगभग 237 वर्गकिलोमीटर के इलाके में विकसित किए जा रहे नया रायपुर के बारे में भी बताया.

निश्चित रूप से नया रायपुर के रूप में उभर रहे आधुनिक शहर में मुझे काफी दिलचस्पी है. अगली बार यहां आने पर मैं जरूर नया रायपुर देखना चाहूंगा.
नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री, बिहार

वहीं डॉ. सिंह ने नीतीश कुमार से छत्तीसगढ़ में रह रहे बिहारियों की तारीफ भी की. छठ पूजा के आयोजन को लेकर सरकारी इंतजाम और प्रवासी बिहारियों किस तरह इस पर्व का आयोजन करते हैं ये भी बताया.

पटना में नीतीश का भोज आज

नीतीश कुमार ने 27 मार्च को दोनों सदन के सभी सदस्यों को भोज पर आमंत्रित किया है. दिलचस्प बात ये है कि इसके लिए उन्होंने बीजेपी के नेताओं को भी निमंत्रण दिया है. अब बीजेपी के नेता उस बात को भी याद कर रहे हैं, जब नीतीश कुमार ने गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर भोज रद्द कर दिया था. अब जब एक बार फिर सीएम ने निमंत्रण दिया है तो बीजेपी नेताओं के लिए असमंजस की स्थिति में है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×