ADVERTISEMENTREMOVE AD

Aamby Valley होगी नीलाम, सुब्रत रॉय 28 अप्रैल को हाजिर हों- SC

कोर्ट ने इस मामले की अगली सुनवाई में 28 अप्रैल को सुब्रत रॉय की व्यक्तिगत पेशी के भी आदेश दिए हैं

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को सहारा प्रमुख सुब्रत रॉय को बड़ा झटका दिया है. कोर्ट ने सहारा के एंबी वैली प्रोजेक्ट को नीलाम करने का आदेश दिया है. ये नीलामी बॉम्बे हाइकोर्ट की देखरेख में की जाएगी.



कोर्ट ने इस मामले की अगली सुनवाई में 28 अप्रैल को सुब्रत रॉय की व्यक्तिगत पेशी के भी आदेश दिए हैं
मुंबई- पुणे के बीच लोनावला के पास है एंबी वैली. (फोटो: Twitter)

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने सहारा ग्रुप को इन्वेस्टर्स को पैसे लौटाने के लिए रकम डिपॉजिट करने का आदेश दिया था. सहारा ग्रुप पैसे लौटाने में नाकाम रहा. इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने ये कड़ा फैसला सुनाया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सुब्रत रॉय की पेशी के आदेश

कोर्ट ने इस मामले की अगली सुनवाई में 28 अप्रैल को सुब्रत रॉय की व्यक्तिगत पेशी के भी आदेश दिए हैं.

सुप्रीम कोर्ट ने अपने पिछले आदेश में सहारा को 5092.64 करोड़ रुपये 17 अप्रैल तक जमा करने के लिए कहा था. कोर्ट ने कहा था कि अगर सहारा ग्रुप पैसे जमा करने में नाकाम रहता है तो एंबी वैली प्रोजक्ट की नीलामी की जाएगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×