ADVERTISEMENTREMOVE AD

बिहार बोर्ड रिजल्ट: 12वीं क्लास में 64 फीसदी बच्चे हुए फेल  

बिहार बोर्ड की परीक्षा का रिजल्ट आ गया है, सिर्फ 36 प्रतिशत बच्चे ही पास हो पाए

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बिहार बोर्ड की 12वीं की परीक्षा का रिजल्ट आ चुका है और आपको जानकर हैरानी होगी कि सिर्फ 36 फीसदी बच्चे ही पास हो पाए हैं. 12वीं की परीक्षा में बिहार के करीब 12 लाख 61 हजार बच्चे बैठे थे, जिनमें से सिर्फ करीब साढ़े 4 लाख बच्चे ही पास हो पाए हैं.

करीब 8 लाख से ज्यादा बच्चे इस परीक्षा में फेल हो गए हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
इस साल साइंस में 30.76 फीसदी और आर्ट्स में 37.13 फीसदी बच्चे ही पास हो पाए. जबकि कॉमर्स का रिजल्ट अच्छा रहा जहां 73.76 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए. साइंस स्ट्रीम में जमुई की खुशबू कुमारी टॉपर बनीं जबकि समस्तीपुर के गणेश ठाकुर ने आर्ट्स में सबसे ज्यादा अंक हासिल किए हैं. प्रियांशु जायसवाल को कॉमर्स में सबसे ज्यादा अंक मिले हैं.

शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव आर के महाजन और बिहार बोर्ड के चेयरमैन आनंद किशोर की मानें तो इस साल परीक्षाओं के दौरान पूरा प्रशासन सचेत था, और नकल को रोकने के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए थे. इस वजह से भी पासिंग पर्सेंटेज में भारी गिरावट देखने को मिली है.

बिहार बोर्ड के रिजल्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×