ADVERTISEMENTREMOVE AD

BJP-JDU एलायंस से शरद यादव नाराज, असंतुष्ट नेताओं ने की मुलाकात

शरद यादव ने की राहुल गांधी से मुलाकात, ट्वीट के जरिेए मोदी सरकार पर भी निशाना साधा. 

Updated
न्यूज
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

नीतीश कुमार के महागठबंधन तोड़ने के फैसले पर उनकी पार्टी में बगावत के सुर तेज हो गए हैं. पहले राज्यसभा सांसद अली अनवर ने नाराजगी जाहिर की. अब नीतीश के इस फैसले से असंतुष्ट पार्टी नेताओं ने दिल्ली में जेडीयू के संरक्षक शरद यादव से मुलाकात की है.

शरद यादव से मुलाकात करने पहुंचे जेडीयू नेता अरुण कुमार ने कहा, ‘शरद जी नीतीश कुमार के फैसले को लेकर हैरान हैं. एक-दो दिन में वह देश की सभी राष्ट्रीय पार्टियों के नेताओं से बात करेंगे.’

इसके अलावा अली अनवर ने भी शरद यादव के आवास के बाहर पत्रकारों से बात करते हुए कहा, ‘एक रात के भीतर जो हुआ, उसका शरद जी को भी कोई अंदाजा नहीं था. हम सब हैरान हैं.’

शरद यादव ने की राहुल गांधी से मुलाकात

मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक शरद यादव ने दिल्ली में राहुल गांधी से मुलाकात भी की है. बताया जा रहा है गठबंधन टूटने के बाद से ही लालू यादव, शरद यादव के साथ बातचीत कर रहे थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इतना बवाल होने के बाद भी शरद यादव ने चुप्पी साध रखी है. नाराजगी के चलते शरद यादव नीतीश कुमार के शपथ ग्रहण समारोह में भी नहीं पहुंचे. वे दिल्ली में ही मौजूद रहे. आज शाम पांच बजे होने वाली मीटिंग में शरद, अली अनवर और वीरेंद्र सिंह के साथ मुलाकात करेंगे.

शरद यादव ने अब गठबंधन में अपनी पार्टी की साथी बीजेपी की केंद्र सरकार के खिलाफ अपनी नाराजगी का इजहार करते हुए ट्विटर के जरिए निशाना साधा.

अनवर अली ने भी जताया विरोध

शरद यादव लंबे समय से गठबंधन को साथ लेकर चलने की बात कर रहे थे. इससे पहले अली अनवर ने भी नीतीश के फैसले की आलोचना की थी.

नीतीश ने अपनी अंतरात्मा की आवाज पर बीजेपी के साथ गठबंधन किया है. लेकिन मेरा जमीर इसकी इजाजत नहीं देता कि मैं उनके इस कदम का समर्थन करूं. अगर पार्टी ने मौका दिया तो मैं अपनी बात रखूंगा.
अली अनवर

बुधवार शाम को नीतीश कुमार ने तेजस्वी यादव के उपमुख्यमंत्री पद से न हटने पर इस्तीफा दे दिया था. आज सुबह ही उन्होंने बीजेपी के समर्थन से दोबारा सरकार बना ली.

(हमें अपने मन की बातें बताना तो खूब पसंद है. लेकिन हम अपनी मातृभाषा में ऐसा कितनी बार करते हैं? क्विंट स्वतंत्रता दिवस पर आपको दे रहा है मौका, खुल के बोल... 'BOL' के जरिए आप अपनी भाषा में गा सकते हैं, लिख सकते हैं, कविता सुना सकते हैं. आपको जो भी पसंद हो, हमें bol@thequint.com भेजें या 9910181818 पर WhatsApp करें.)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×