ADVERTISEMENTREMOVE AD

शाहिद खकान अब्बासी बने पाकिस्तान के नए पीएम, सिर्फ 45 दिन के लिए!

अब्बासी ने 221 वोटों से पीएम पद का इलेक्शन जीता है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

पाकिस्तान में मंगलवार को नया प्रधानमंत्री चुन लिया गया है. शाहिद खकान अब्बासी पाकिस्तान के 18वें प्रधानमंत्री बन गए हैं. पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक उन्होंने 221 वोटों से पीएम पद का इलेक्शन जीता. जबकि पाक की 342 सीटों वाली नेशनल असेंबली में जीत के लिए 172 सीटों की जरूरत थी. अब्बासी नवाज शरीफ की सरकार में पेट्रोलियम मंत्री भी रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पाक पीएम नवाज शरीफ ने भ्रष्टाचार के केस में दोषी करार दिए जाने के बाद इस्तीफा दे दिया था. भ्रष्टाचार का खुलासा पनामा पेपर्स के जरिए हुआ था.

45 दिन के पीएम होंगे अब्बासी

पीएमएल (एन) के पार्टी प्लान के मुताबिक अब्बासी 45 दिन के इंट्रिम पीरियड के लिए पीएम बने हैं. इस दौरान पंजाब के मुख्यमंत्री शहबाज शरीफ एक उपचुनाव के जरिए सांसद चुने जाएंगे. सांसद चुने जाने के बाद नवाज शरीफ के छोटे भाई शहबाज प्रधानमंत्री बनेंगे.

पाकिस्तानी संविधान में भारत की तरह 6 महीने बिना किसी सदन के सदस्य हुए मंत्री रहने का प्रावधान नहीं है. इसलिए सदन के सदस्य न होने की दशा में पहले किसी उपचुनाव के जरिए पीएम उम्मीदवार को नेशनल असेंबली पहुंचाया जाता है, फिर उसे पीएम पद पर नियुक्त किया जाता है.

विपक्ष में नहीं बन पाई थी साझा उम्मीदवार पर सहमति

विपक्ष की कई पार्टियों ने पहले साझा उम्मीदवार खड़ा करने की इच्छा जताई थी. सोमवार को विपक्षी पार्टियों की एक साझा मीटिंग भी आयोजित की गई. लेकिन इसमें कोई सहमति नहीं बन पाई. इसके बाद इमरान खान के नेतृत्व वाली तहरीक-ए-इंसाफ ने आवामी लीग के शेख रसीद को उम्मीदवार बनाया था.

(हमें अपने मन की बातें बताना तो खूब पसंद है. लेकिन हम अपनी मातृभाषा में ऐसा कितनी बार करते हैं? क्विंट स्वतंत्रता दिवस पर आपको दे रहा है मौका, खुल के बोल... 'BOL' के जरिए आप अपनी भाषा में गा सकते हैं, लिख सकते हैं, कविता सुना सकते हैं. आपको जो भी पसंद हो, हमें bol@thequint.com भेजें या 9910181818 पर WhatsApp करें.)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×