मुंबई में लगातार हो रही बारिश ने कहर बरपा रखा है. कई इलाकों में आज सुबह भी बारिश जारी है. अब तक 6 लोगों की जान चली गई है. विक्रोली के वर्षा नगर में इमारत ढह गई, इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए हैं. वहीं विक्रोली के सूर्य नगर में भूस्खलन से दो लोगों की मौत की खबर है. मूसलाधार बारिश का असर रेल, सड़क, हवाई सफर सब पर भी पड़ा.
कई इलाकों में जलभराव की वजह से आम जनजीवन अस्त -व्यस्त हो गया है.
एनडीआरएफ हाई अलर्ट पर है. 3 एनडीआरएफ की टीमों को पहले से ही तैनात किया गया है, जिन्हें पुणे की टीम का साथ मिल रहा है. वहीं एनडीआरएफ की एडिशनल टीमों को भी तैयार रखा गया है.
बारिश की वजह से मुंबई की लोकल ट्रेन पर असर पड़ा था हांलाकि सुबह स्थिति कुछ सामान्य हुई है.
बारिश में फंसे लोगों को खाना देते सेना के जवान.
फिलहाल एयरपोर्ट स्थिति सामान्य हो गई है.
बारिश के कारण कई जगहों पर पानी जमा हो गया है और लोग ट्रैफिक में फंसे हुए हैं. वहीं सुरक्षा की वजह से कई इलाकों की बिजली काट दी गई है.
भारी बारिश के कारण मंगलवार को थमी दिखी मुंबई में आगे भी राहत की कोई गुंजाइश नहीं है क्योंकि मौसम विज्ञान विभाग ने महाराष्ट्र के पश्चिमी तट समेत मुंबई और गुजरात, गोवा में अगले 24 से 48 घंटों तक ' भारी बारिश ' होने का पूर्वानुमान लगाया है.
पीएम मोदी ने राजधानी मुंबई में हालात को देखते हुए महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस से बात की है और उन्हें हर संभव मदद करने का भरोसा दिलाया है.
लोगों ने ऑफिस में गुजारी रात
मूसलाधार बारिश के कारण मुंबई एक तरह से थम सी गई है. शहर में 298 मिमी की भारी बारिश हुई, जो वर्ष 1997 के बाद से अगस्त के महीने में किसी एक दिन में हुई अधिकतम बारिश है.शहर में हो रही भारी बारिश के बीच लोगों ने अपने घर और दिल अजनबी लोगों के लिए खोल दिए है, ये लोग बारिश के कारण फंसे हुए लोगों की मदद कर रहे हैं.कई दफ्तरों में कर्मचारी रातभर रुके रहे, क्योंकि वे घर पहुंचने के लिए ट्रेनें या बसें नहीं पकड़ पाए थे.
डब्बावालों ने ली छुट्टी
बारिश की वजह से मुंबई के मशहूर डब्बावालों ने बुधवार को खाने की डिलिवरी रद्द कर दी है. रेल सेवाएं बाधित होने के कारण यह कदम उठाया गया है. बारिश में फंसे होने की वजह मंगलवार रात काम पर निकले डब्बावाले बुधवार सुबह अपने घर लौट पाए हैं. मुंबई डब्बावाला संघ के प्रवक्ता सुभाष तालेकर ने बताया, दो लाख डब्बों की डिलिवरी करने वाले 5000 से उपर डब्बावाले आज ऐसा नहीं कर पाएंगे, क्योंकि वे रेलवे स्टेशन पर फंसे रहने की वजह से सुबह ही घर लौटे हैं.
ग्राउंड रिपोर्ट
बारिश में हालात का जायजा लेने के लिए द क्विंट की टीम पहुंची मुंबई के सड़कों पर. देखिए ग्राउंड रिपोर्ट
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)