ADVERTISEMENTREMOVE AD

मुंबई में इमारत गिरी, मरने वालों की संख्या बढ़कर 34 तक पहुंची

रातभर चला राहत और बचाव अभियान

Updated
न्यूज
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

दक्षिण मुंबई में गुरुवार को जेजे हॉस्पिटल के पास एक छह मंजिला पुरानी इमारत ढह गई. इस हादसे में मरने वालों की तादाद बढ़कर 34 हो गई है और 47 लोग घायल हैं. एक अधिकारी ने बताया कि देर शाम तक मलबे में कई लोग फंसे हुए थे. उन्हें बचाने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं. उन्होंने यह भी आशंका जताई कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हादसे को लेकर दुख जताया है. मोदी ने ट्वीट किया, "मुंबई में एक इमारत के गिरने की घटना दुखद है. मेरी संवेदना इसमें जान गंवाने वाले लोगों के परिवार के साथ है और मैं घायलों के लिए प्रार्थना करता हूं."

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इमारत को खतरनाक घोषित किया गया था: फडणवीस

महाराष्‍ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि इस इमारत को पहले ही खतरनाक घोष‍ित किया जा चुका था. साथ ही हादसे की आशंका के मद्देनजर चेतावनी भी जारी की गई थी.

स्नैपशॉट
  • दक्षिण मुंबई के भिंडी बाजार इलाके में इमारत गिरी
  • 32 लोगों की मौत, 47 को मलबे से बाहर निकाला गया
  • इस हादसे में 15लोग जख्‍मी

बीएमसी के एक आपदा प्रबंधन अधिकारी के मुताबिक, मलबे में फंसे लोगों को बचाने का काम युद्धस्तर पर जारी है. अधिकारी ने साथ ही कहा कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है.

क्विंट ने की चश्मदीदों से बात

दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं: महाराष्ट्र स्वास्थ्य मंत्री

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×