ADVERTISEMENTREMOVE AD

पंपोर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी, 5 जवान शहीद

ईडीआई बिल्डिंग में छिपे आतंकी सुरक्षाबलों पर लगातार गोलीबारी कर रहे हैं

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

जम्मू-कश्मीर के पंपोर इलाके में श्रीनगर-जम्मू नेशनल हाईवे पर शनिवार को सीआरपीएफ काफिले पर आतंकी हमले के 48 घंटे बाद अभी भी सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है.

एक सरकारी भवन के भीतर छिपे आतंकियों के साथ सुरक्षाबलों की मुठभेड़ में सेना के 2 कैप्टन समेत 5 जवान शहीद हो गए हैं. जबकि मुठभेड़ में एक आतंकी के ढेर होने की खबर है.

ईडीआई बिल्डिंग में छिपे  आतंकी सुरक्षाबलों पर लगातार गोलीबारी कर रहे हैं
इसी बिल्डिंग में छिपे हैं आतंकी (फोटोः PTI)

सेना ने आतंकी के मारे जाने की पुष्टि की है. भवन के भीतर 3-4 आतंकियों के छिपे होने की आशंका जताई जा रही है.

रविवार देर शाम तक कैप्टन तुषार महाजन के शहीद होने की पुष्टि हुई है. ईडीआई इमारत में छिपे हुए आतंकी लगातार सुरक्षाबलों पर फायरिंग कर रहे हैं. इस मुठभेड़ में सीआरपीएफ के 3 जवान भी शहीद हुए हैं, जबकि एक नागरिक के भी मारे जाने की खबर है.

ईडीआई बिल्डिंग में छिपे  आतंकी सुरक्षाबलों पर लगातार गोलीबारी कर रहे हैं
शनिवार को सीआरपीएफ काफिले पर बोला था आतंकियों ने हमला (फोटोः PTI)

कैप्टन पवन कुमार का आज होगा अंतिम संस्कार

इससे पहले हरियाणा के जींद निवासी 23 वर्षीय कैप्टन पवन कुमार आतंकियों की गोलीबारी में शहीद हो गए थे. आज शहीद पवन कुमार का अंतिम संस्कार किया जाएगा.

बीते दो दिनों से जारी आतंकियों के साथ सुरक्षा बलों की मुठभेड़ में पैरा यूनिट के एक अन्य सैनिक ओम प्रकाश घायल हो गए और उन्हें सेना की बदामीबाग छावनी के 92 बेस अस्पताल में ले जाया गया जहां उन्होंने दम तोड़ दिया.

आतंकियों ने शनिवार को सीआरपीएफ के काफिले पर हमला बोल दिया था. इस हमले में सीआरपीएफ के दो जवान और एक नागरिक की मौत हो गयी थी और नौ अन्य जवान घायल हो गए थे. इसके बाद आतंकी ईडीआई भवन के भीतर दाखिल हो गए. जिसके बाद से सुरक्षाबलों की आतंकियों के साथ मुठभेड़ जारी है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×